अनिल बलूनी के प्रयास से श्रीनगर में खुला ‘कार्डियक कैथ लैब’, राज्यपाल ने किया लैब का शुभारम्भ

अनिल बलूनी के प्रयास से श्रीनगर में खुला ‘कार्डियक कैथ लैब’, राज्यपाल ने किया लैब का शुभारम्भ

हार्ट अटैक और हृदय की गंभीर बीमारियों में कैथोलॉजी और एंजियोग्राफी की सुविधा अब पहाड़ी क्षेत्रों में उपलब्ध हो सकेगी। राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह, गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित कार्डियक कैथ लैब को जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी सोच बताया और कहा कि कार्डियक कैथ लैब गढ़वाल क्षेत्र की 20 लाख जनता के लिये वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य समस्याओं के हल करने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार पांच पहलुओं पर काम कर रही है।

राज्यपाल ने कहा कि हृदय और संचार संबंधी रोग एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बन गए हैं। हाइपर टेंशन, स्ट्रोक, कोरोनरी आरटरी डिजीज के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है और छोटी उम्र में भी यह बीमारी परेशानी का कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का केन्द्र व राज्य सरकार डटकर मुकाबला कर रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कार्डियो कैथ लैब बनने यहां हार्ट से सम्बंधित बीमारी की जांच एंजियोग्राफी व बीमारी के ईलाज एंजियोप्लास्टी व अन्य की सुविधा मिलेगी। जिससे हार्ट संबंधी रोगों का इलाज संभव होगा। मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश, दून या अन्य बड़ें शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज एक वर्ष के भीतर तैयार हो जाएगा। अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 37 हजार लोग ओपीडी में आते हैं। सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुये ओपीडी का पर्चा 29 रुपए से घटाकर 20 रुपए करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अब एक प्रदेश एक पर्चा के तहत किसी भी अस्पताल का पर्चा अन्य अस्पताल में भी चलेगा। डा. रावत ने कहा कि राज्य सरकार 15 अगस्त को एयर एम्बुलेंस योजना का शुभारम्भ करने जा रही है, जिसका फायदा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा।

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि इस लैब के बन जाने से डबल इंजन सरकार का जनता को आरोग्य बनाने का संकल्प और मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज किसी वरदान से कम नहीं है। इस कैथ लैब की स्थापना से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। सांसद अनिल बलूनी काफी समय से प्रयास कर रहे हैं कि उत्तराखंड के लोगों की जो भी समस्यायें हैं वह उन समस्याओं को दूर करेंगे और लोगों को आश्वासन भी देते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

गौरतलब रहे कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से कार्डियक कैथ लैब का निर्माण किया गया है। कैथ लैब के बन जाने से गढ़वाल क्षेत्र की करीब 20 लाख की आबादी और चारधाम आने वाले यात्री हृदय की बीमारियों की जांच और उपचार श्रीनगर में करवा सकेंगे।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this