मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन नई दिल्ली ने 15 अगस्त 2024 को देहरादून नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस (डी.एन.ए.) के छिद्दर वाला कैम्पस जिला हरिद्वार उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के विषय पर ड्रांइग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
डी.एन.ए. देहरादून एक प्रतिष्टित डिफेंस एकेडमी है जो छात्रों को विभिन्न डिफेंस की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए कोचिंग देती है, इनके छात्रों में पूर्व में एन.डी.ए., ए.एफ.सी.ए.टी., सी.डी.एस. आदि परीक्षाओं में शानदार नतीजे प्रदिर्शित किये है।
16 अगस्त 2024 को डी.एन.ए. डिफेंस कैम्पस में शानदार पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्गा सिंह भंडारी, पूर्व जनरल मैनेजर ओएनजीसी, सीमा भंडारी पदाधिकारी मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन एवं डी.एस. रावत, निदेशक डी.एन.ए. देहरादून ने पुरस्कार वितरण किये।
इस अवसर पर सीमा भंडारी ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया। डी.एस. रावत निदेशक डी.एन.ए. छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी ओर योगदान देने के लिए कई सुझाव दिए जैसे-सिंगल यूज प्लास्टिक का परित्याग करना आदि।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के ड्रांइग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सराहना की तथा विजेताओं को बधाई दी। संध्या एम.डी. डी.एन.ए. के धन्यवाद भाषण के साथ ही समारोह पूरा हुआ।
2 comments
2 Comments
Darshan Rawat
August 16, 2024, 9:06 pmWonderful and great experience with you sir and tha thank you sir ❤️
REPLYKuldeep singh Negi
August 16, 2024, 9:21 pmThis is a good institute, the teachers and faculty here are very good.
REPLY