कर्नल कोठियाल ने यहां कहा कि चारधाम यात्रा बंद होने से हजारों लोगों का रोजगार छिन चुका है। होटल, टैक्सी, ढाबे, घोड़े खच्चर, फोटोग्राफर से लेकर कई तरह के व्यवसाय करने वाले लोग सीधे इससे प्रभावित हुए हैं, जिन्हें मुआवजा या राहत राशि देना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन अफसोस कि सरकार घोषणा के बावजूद किसी को भी राहत देने में नाकाम ही साबित हुई है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश और लाखों लोगों के रोजगार से जुडी चारधाम यात्रा अब भी बंद पड़ी है लेकिन राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता विरोधी है, जिसे राज्य के विकास और जनता से कोई सरोकार नहीं है।
कर्नल कोठियाल ने यहां कहा कि चारधाम यात्रा बंद होने से हजारों लोगों का रोजगार छिन चुका है। होटल, टैक्सी, ढाबे, घोड़े खच्चर, फोटोग्राफर से लेकर कई तरह के व्यवसाय करने वाले लोग सीधे इससे प्रभावित हुए हैं, जिन्हें मुआवजा या राहत राशि देना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन अफसोस कि सरकार घोषणा के बावजूद किसी को भी राहत देने में नाकाम ही साबित हुई है।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि करोड़ों रुपये का व्यवसाय चारधाम यात्रा से जुड़ा है और प्रदेश की जीडीपी का 25 प्रतिशत पर्यटन से अर्जित आय से आता है जिसमें ज्यादा हिस्सेदारी चारधाम यात्रा की है। लेकिन सरकार इसके बावजूद चारणाम यात्रा को शुरु नहीं कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि वहां की सरकार इस यात्रा के लिए गंभीर नही है जबकि यही सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है ।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि उन्होंने पहाड़ों का दौरा कर कई लोगों से मुलाकात की है, जो बिना यात्रा के बहुत परेशान हैं और रोजगार छिन जाने की वजह से उनके आगे आर्थिक संकट पैदा हो चुका है, कई लोग अपने व्यवसाय को चलाने के लिए कर्ज के बोझ तले डूबे हुए हैं। उनके सामने अपनी गाड़ियों की किश्तें चुकाना और परिवार का भरण पोषण करना चुनौती बन गया है।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू नहीं की गई तो “आप” चारधाम यात्रा खोलने तक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *