दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार ऊधम सिंह नगर। रूद्रपुर में हुए डबल मर्डर के मामले में फरार चल रहे कुख्यात हत्यारें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी शातिर
दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
ऊधम सिंह नगर। रूद्रपुर में हुए डबल मर्डर के मामले में फरार चल रहे कुख्यात हत्यारें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पूर्व में भी हत्या व हत्या के प्रयास मामलों में जेल की हवा खा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि बीती 28 अप्रैल को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में हुये डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले पांच सगे भाईयों एंव दो अन्य मुख्य आरोपियों को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार किया जा चुका था। परन्तु घटना के दो बदमाश सन्नी मांगड़ एंव विशाल हुड़िया घटना के दिन से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी और दोनों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी न्यायालय से जारी किये जा चुके थे। बताया कि बीते रोज कोतवाली रुद्रपुर एंव एस.ओ.जी. रुद्रपुर की पुलिस टीम उक्त फरार आरोपियों की तलाश में विलासपुर क्षेत्र में मौजूद थी जहां उन्हें फरार आरोपी सन्नी मांगड़ के विलासपुर गुरुद्वारे में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा उसकी धरपकड़ हेतु तत्काल घेराबंदी की गई तथा सटीक सूचना के आधार पर आरोपी सन्नी मांगड़ को विलासपुर विशारतनगर गुरुद्वारे के पास से देर रात गिरफ्तार किया गया तथा बाद पूछताछ उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी सन्नी मांगड़ इससे पूर्व मर्डर तथा हत्या के प्रयास मामलों में विलासपुर से जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *