पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 3600 से ज्यादा हो गई है। मंगलवार को 351 मरीज ठीक हो गए और 791 नए पॉजिटिव केस आए। 7 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में राज्य ही नहीं, जिले स्तर पर भी सख्त फैसले लिए जा रहे हैं।
कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में आज एक दिन में पहली बार 1 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज आए हैं। 630 लोगों की मौत हुई है। यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं। पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित होती दिख रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु समेत कुल 12 राज्य हैं। पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में भी एक दिन में 500 से ज्यादा केस आने लगे हैं। ऐसे में चिंता बढ़ गई है।
6 अप्रैल को 24 घंटे में 791 नए मामले आए। इससे पहले भी 500 से ज्यादा केस आए थे। यह आंकड़े उत्तराखंड की आबादी के हिसाब से बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है, जहां लाखों की संख्या में लोगों का आना-जाना जारी है। ऐसे हालात में कोरोना प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों से संक्रमण को फैलने से रोकना उत्तराखंड सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।
जिलेस्तर पर फैसले लिए जा रहे हैं। नैनीताल, उधमसिंह नगर समेत कई जिलों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से सड़क, हवाई मार्ग और ट्रेन से आने वाले लोगों को एक हफ्ते होम क्वारंटीन होना पड़ेगा।
राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख पुलिस एवं प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। उधमसिंह नगर के एसएसपी ने पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे लोगों का चालान करने को कहा है।
वही बाहर से आने वाले लोगो की आशारोड़ी चेक पोस्ट पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट भी चेक की जा रही है और जिन यात्रियों द्वारा अपनी कोविड रिपोर्ट नही लाई जा रही उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा जिसके बाद ही हर यात्री को दून में प्रवेश दिया जा रहा है। pic.twitter.com/lqxOcmzA0X
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) April 6, 2021
नैनीताल में एसएसपी डीएस कुंवर ने कहा है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों कोरोना को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर आप दूसरे राज्यों से आ रहे हैं तो खुद सात दिन होम क्वारंटीन रहें। इसके बाद डॉक्टर से कोरोना की जांच कराएं। प्रशासन की स्पष्ट कहा गया है कि होम क्वारंटीन न होने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1 comment
1 Comment
कोरोना से उबरे CM तीरथ सिंह रावत ने कैंप कार्यालय में पूजा कर शुरू किया सरकारी कामकाज - Hill-Mail | हिल-मेल
April 7, 2021, 12:45 pm[…] […]
REPLY