कोरोना काल की टेंशन के बीच अच्छी खबर, पौड़ी में जल्द शुरू होंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स

कोरोना काल की टेंशन के बीच अच्छी खबर, पौड़ी में जल्द शुरू होंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स

कोरोना काल में रोज मरीजों की बढ़ती संख्या, मृतक और टेंशन की ही खबरें आ रही हैं। कामकाज ही नहीं खेलकूद भी बंद चल रहे हैं लेकिन अब सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रोमांचक हवाई खेल शुरू होने जा रहे हैं।

कोरोना से निपटने के साथ ही जिंदगी अब पटरी पर लौटने लगी है। जी हां, एक तरफ संक्रमण के खिलाफ जंग जारी है तो दूसरी तरफ दूसरे कामकाज भी शुरू हो चुके हैं। पौड़ी जनपद में जल्द ही हवाई खेल शुरू होने जा रहे हैं। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेरणा से जिला योजना के अंतर्गत प्रथम पैरा मोटर (Solo Paramotor) इटली से देहरादून पहुंच चुकी है, तो आप ही हो जाइए रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए तैयार।

उन्होंने लिखा कि “Moster 285” नामक इतालवी इंजन युक्त 8000 rpm की “Fly Product” नामक पैरा मोटर कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। 70 किलो की जबरदस्त थ्रस्ट का यह इंजन कुछ समय पहले बीयर ग्रिल्स नामक साहसिक खेल विशेषज्ञ के द्वारा एवरेस्ट पर्वत शृंखला को पार करने के लिए प्रयोग किया गया था।

ITV Boxer नामक विंग (जो कि एक बड़े पैरा ग्लाइडर के पंख से काफी मेल खाता है) का उपरोक्त इंजन के साथ उपयोग किया जाता है। यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 165 किलो वजन के साथ उड़ सकने में सक्षम है।

लगभग 4 लीटर प्रति घंटे की दर से यह मशीन देहरादून से पौड़ी और पौड़ी से देहरादून (दोनों ओर मिलाकर) कुल 10 लीटर से कम पेट्रोल में पहुंचा सकती है।

इस मशीन को स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग के उद्देश्य से पौड़ी जिले के सतपुली, बांघाट और खैरासेन के लिए तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में “हिमालयन एरो स्पोर्ट्स असोसिएशन” की टीम के द्वारा BSF ट्रेनिंग एरिया- देहरादून में ट्रायल किया जा रहा है।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this