उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। आज दोपहर 3 बजे तक आई जांच रिपोर्ट में उत्तराखंड में 54 केस मिले थे। शाम में 19 केस और बढ़ गए। कुल 1120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज 300 के आंकड़े को पार कर गए। दोपहर में 3 बजे तक यह आंकड़ा 298 था, जो शाम होते-होते बढ़कर 317 पहुंच गया। शाम में ही 19 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आज अल्मोड़ा में दो लोग ठीक हुए हैं और इस तरह प्रदेश में कुल ठीक होने वाले लोगों की तादाद 58 हो गई है।
शाम में आए मामलों में बागेश्वर से 2, चमोली से 5 और देहरादून से 4 केस शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें लगभग सभी मरीज नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई से आए हैं। चमोली में नई दिल्ली से आए एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित हो गए हैं।
प्रदेश के सभी 13 जिले ऑरेंज जोन में
कोरोना के तेजी से बढ़े मामले के कारण उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी 13 जिलों को ऑरेंज जोन घोषित किया है। इससे अब नियम भी ऑरेंज जोन के हिसाब से लागू होंगे। पिछले 7 दिनों में कोरोना की उत्तराखंड में दोगुना होने की दर 4.18 दिन हो गई है।
टेंशन दे रहे अकेले नैनीताल के आंकड़े
उधर, नैनीताल जिले में मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 100 के पार पहुंच गई है। ज्यादा मरीज प्रवासी हैं, जो हाल ही में घर लौटे हैं। रविवार को यहां 32 पॉजिटिव केस मिले। एक दिन पहले शनिवार को एकसाथ 55 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 110 पहुंच चुकी है।
सीएम ऐक्टिव, अधिकारियों को सख्त निर्देश
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाहर से आने वाले लोगों की मानकों के अनुसार टेस्टिंग हो। सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था हो, क्वारंटीन के नियमों का पालन हो। जिले के अधिकारी ग्राम प्रधानों को हरसंभव मदद करें। गरीबों व बाहर से आने वालों के लिए राशन की कमी न हो।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, सरकार बोली- घबराएं नहीं, तैयार हैं हम - Hill-Mail | हिल-मेल
May 24, 2020, 9:37 pm[…] उत्तराखंड के सभी जिले अब ऑरेंज जोन में… […]
REPLY