कोरोना से बेहाल दुनिया के लिए अच्छी खबर है। पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है, जिसके इस्तेमाल से जल्द 80% मरीज स्वस्थ हुए हैं। बाबा रामदेव ने दवा लॉन्च करते हुए कहा कि इस दवा के आने से भयभीत समाज ने राहत की सांस ली है।
कोरोना वायरस के कहर से भारत समेत पूरी दुनिया त्रस्त है। देश में हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। अब बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा लॉन्च कर पक्के इलाज का दावा किया है। मंगलवार को पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने प्रेस वार्ता कर ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ दवा लोगों के सामने पेश की।
पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना की दवा बना ली है, जिसके इस्तेमाल से 80% मरीज स्वस्थ हुए है।#आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासरि https://t.co/QsiPypB9t2
— Patanjali Yogpeeth, Haridwar (@pyptharidwar) June 23, 2020
पतंजलि की ओर से दावा किया गया है कि इसके परीक्षण के तीन दिन के भीतर ही 69 फीसदी रोगी ठीक हो गए जबकि 7 दिनों में पूरे 100 फीसदी मरीज ठीक हो गए और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अगर बाजार में आने के बाद यह दवा ऐसा ही कमाल दिखाती है तो निश्चित तौर पर कोरोना के इलाज में बड़ी सफलता मिली है।
पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने पहली क्लिनिकल केस स्टडी तथा कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल करके कोरोना की सम्पूर्ण आयुर्वेदिक औषध की खोज कर ली है। #आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि pic.twitter.com/Ydl5ku7DtO
— Patanjali Yogpeeth, Haridwar (@pyptharidwar) June 23, 2020
पतंजलि योगपीठ ने बताया है कि कोरोना टैबलेट पर शोध पतंजलि शोध अनुसंधान संस्थान हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। अब टैबलेट को दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में बनाया जा रहा है।
पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट और पुरुषार्थ
से विश्व को करो ना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने की
यह सफल अनुसंधान संभव हो पाया है। #आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि pic.twitter.com/maPMwYmPds— Patanjali Yogpeeth, Haridwar (@pyptharidwar) June 23, 2020
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज पतंजलि परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। मानवता की सेवा में विनम्र प्रयास पूरा होने की खुशी आप सब से साझा करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। करोड़ों की पुकार व आशा का केंद्र पतंजलि है, तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आज ऐसा लग रहा है, मानो कोई स्वप्न देख रहे हों, स्वप्न को साकार होते भी स्वप्न लगे यह पहली बार अनुभव हो रहा है।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में कोरोना के मामले 2500 के पार, पर एक गुड न्यूज भी - Hill-Mail | हिल-मेल
June 24, 2020, 12:38 am[…] बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, 7… […]
REPLY