बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। बीती रात भारी बारिश के दौरान लामबगड़ गदेरे में काफी मलबा आ गया, जिससे हाईवे अवरुद्ध हो गया है। करीब 60 जवानों ने हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है। इस बीच, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज ठीक नहीं है। लगातार बारिश, भूस्खलन से कई हाईवे बंद हैं। लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बाधित है। यहां सेना के जवान मलबा हटाने में लगे हैं। अगले कुछ घंटे में यातायात बहाल हो सकता है। पुरसाड़ी के बाद बंद पड़ा हाईवे अब खुल गया है। अकेले चमोली जनपद की बात करें तो 35 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं।
मंगलवार को मलबा आने से बंद पड़ा बदरीनाथ राजमार्ग खुल गया है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से झर्जरगाड़ के पास मार्ग बंद हो गया है। यही हाल पहाड़ के लगभग सभी जिलों का है। चंपावत के भारतोली में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।
मौसम विभाग ने देहरादून में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज बौछारों के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश से यमुना नदी का जल स्तर बढ़ गया है और सहायक नदियां उफान पर हैं।
सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की मांग, उत्तराखंड चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *