अखबार को लेकर फैली अफवाह पर अब फिल्म जगत की दो जानीमानी हस्तियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की है कि जानकारी और खासतौर से कोरोना वायरस को लेकर ताजा खबरों के लिए अखबार जरूर पढ़ें। आप भी सुनिए और समझिए कि ऐक्टर हेमंत पांडे और ऐक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी क्या कह रही हैं।
अखबार पढ़ने या छूने से कोरोना फैलने की अफवाह अपने देश में जंगल की आग की तरह फैल गई है। केंद्रीय मंत्रियों, लेखक रस्किन बॉन्ड के बाद अब फिल्म जगत की हस्तियों ने भी लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों में न आएं और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और खबरों के लिए अखबार पढ़ें। जानेमाने ऐक्टर हेमंत पांडे ने एक वीडियो संदेश में अपने अंदाज में कहा कि इन दिनों वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी, फेसबुक यूनिवर्सिटी और सोशल मीडिया हायर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि अखबार पढ़ने से कोरोना वायरस घर में आ जाता है। यह सरासर झूठ है।
ऐक्टर हेमंत ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि अखबार से कोरोना नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र की अपनी प्रतिष्ठा होती है, जो वर्षों के बाद बनती है। अखबार के लोग अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा बनाए हुए हैं। ऐसे में आपको समझने की जरूरत है कि अखबार से कोरोना नहीं फैलता है। अपने रूटीन के हिसाब से पहले की तरह ही अखबार पढ़ें और जानकार बनें।
उधर, ऐक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने अपने संदेश में कहा है कि आप सभी अपने घर में ही रहें क्योंकि इस समय की यही मांग है। इससे आप सुरक्षित रहेंगे और आपका परिवार भी सेफ रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को डर है कि शायद अखबार के द्वारा कोरोना वायरस उनके घर में आ जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कह दिया है कि पेपर के जरिए कोरोना नहीं फैलता है।
पढ़ें- पीएम ने मांगे 9 मिनट, प्रसून जोशी ने साझा की कविता… दीपक हूं मैं लालायित हूं
जो लोग अफवाह के कारण अखबार छूने से डर रहे हैं, ऐसे लोगों से हिमानी ने कहा कि इतने पर भी अगर आपको डर लगता है तो आप दूसरे सामानों की तरह अखबार पर भी अल्कोहल बेस्ड स्प्रे कर दें तो आपका डर खत्म हो जाएगा। यह समय एहतियात बरतने का है। अखबार और दूसरे मीडिया के लोग बाहर रहकर हमें सच्ची खबरें पहुंचा रहे हैं। ये सभी मीडिया, पुलिस और डॉक्टरों का सम्मान कीजिए। चाय के साथ अखबार जरूर पढ़ें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *