जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र दल है जो गरीबों ,वंचितों, शोषितों, दलितों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा है। पीएम मोदी ने गरीब के मर्म को समझा और लाकडाउन में मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के खाते में धनराशि दी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नड्डा का पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी पहनाकर स्वागत किया।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार में अब एक सप्ताह का ही समय बचा है। इसलिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने प्रचार के आखिरी दौर में अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में हैं। उन्होंने रविवार को उत्तरकाशी की गंगोत्री में सभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने देहरादून के सहसपुर में जनंसपर्क किया। शाम को नड्डा डोईवाला पहुंचे और यहां पार्टी प्रत्याशी ब्रजभूषण गैरोला के समर्थन में एक सभा की।
पीएम मोदी ने की गरीबों, वंचितों की चिंता
उन्होंने इस दौरान कहा कि भाजपा ने देश के सामने जो विजन पेश किया, उसका रिपोर्ट कार्ड भी रखा। वहीं कांग्रेस ने आज तक अपनी सरकारों का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया। यह हर बार चुनाव में नई बात लेकर आते हैं। भाजपा ही ऐसी सरकार है जिसने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की संस्कृति देश में पेश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का विजन जनता के सामने रखा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र दल है जो गरीबों ,वंचितों, शोषितों, दलितों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब के मर्म को समझा और लाकडाउन में मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के खाते में धनराशि दी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नड्डा का पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला सीट से भाजपा रिकॉर्डतोड़ जीत अर्जित करने जा रही है।
कांग्रेस पर बोले, हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और
जो नेता बचपन से मंदिर नहीं गए वो आजकल मंदिर जा रहे हैं, घंटी बजा रहे हैं। pic.twitter.com/iUGNgcDaob
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) February 6, 2022
इससे पहले, दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी में अपने संबोधन की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर की। नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ लोग गंगा-यमुना की आरती और पूजा कर रहे हैं। ये लोग वही हैं, जिनके हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और है। ये वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण के विरोधी थे। पर, इन्हें देखकर उन्हें खुशी हो रही है कि इसी बहाने भारतीय संस्कृति को तो जाना। उन्होंने कहा विकास करने वाली केवल भाजपा ही है। उन्होंने राज्य सरकार के काम गिनाते हुए कहा, आयुष्मान योजना से सालाना पाांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है। ये दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ योजना है। उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि 15 लाख रुपये की व्यवस्था की पर्वत माला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बडा लाभ होगा। रोपवे का काम चल रहा है । रोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। आलवेदर रोड विकास का रास्ता है। उत्तरकाशी से नड्डा सहसपुर पहुंचे और वहां घर-घर जनसंपर्क किया। नड्डा सात फरवरी को बागेश्वर, पिथौरागढ़ व देहरादून कैंट में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित करेंगे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *