सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जो पलायन है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। हमें वहां पर रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए विकास कार्यों को बढ़ाना होगा। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी।
उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून पहुंचे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया। ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में उत्तराखंड की भूमिका’ विषय पर बोलते हुए सीडीएस जनरल रावत ने सीमांत इलाकों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सीमांत इलाकों से हो रहा पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। बॉर्डर पर ज्यादा पुलिस चौकियों की आवश्यकता है। इन्हें सेना और आईटीबीपी के साथ मिलकर बढ़ाया जा सकता है। इससे वहां रहने वाले लोगों के पलायन को कम करने में मदद मिलेगी।
रिवर्स पलायन पर अपने विचार रखते हुए सीडीएस रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जो पलायन है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। हमें वहां पर रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए विकास कार्यों को बढ़ाना होगा। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लॉ एडं ऑर्डर अच्छा है, इसलिए यहां उद्योगों एवं पर्यटन के लिए अच्छा माहौल है। जनरल रावत ने कहा कि सेना इनर लाइन को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिले।
जनरल रावत ने कहा कि उत्तराखंड के आपदा बहुल क्षेत्र होने के कारण पुलिस बल को ज्यादा प्रशिक्षित किए जाने की जरूरत है। इसके लिए आईटीबीपी और पुलिस को मिलकर समय-समय पर अभ्यास करने की जरूरत है।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ाई है। इसमें अन्य बलों की ओर से उसे सहयोग मिल रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि रिवर्स पलायन, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पुलिस की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अभिनव कुमार ने किया।
इससे पहले, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर डीजीपी अशोक कुमार और गृह सचिव नितेश झा ने सीडीएस जनरल रावत की अगवानी की। कार्यक्रम के अंत में डीजीपी अशोक कुमार ने जनरल बिपिन रावत को राज्य पुलिस बल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी/सीआईडी पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा, एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक पुष्पक ज्योति सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *