वायुसेना की ओर से इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की पुष्टि कर दी गई है। वायुसेना की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि हमें बेहद अफसोस के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नुर में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 12 लोगों की भी जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब उन्हें ले जा रहा वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हो गया।
वायुसेना की ओर से इस हादसे में सीडीएस जनरल रावत के निधन की पुष्टि कर दी गई है। वायुसेना की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि हमें बेहद अफसोस के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
सीडीएस जनरल रावत सुबह दिल्ली से एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से 8.47 में निकले और सुलूर 11.34 बजे पहुंचे। सुलूर से वह 11.48 बजे MI-17 में वेलिंगटन के लिए रवाना हुए। वहां उन्हें स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। क्रैश होने के बाद 12.22 बजे मिसिंग रिपोर्ट आई।
सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली लाया जाएगा।
पीएम मोदी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अक्समात निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ओम शांति।
भारत के पहले सीडीएस के रूप में जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।
Gen Bipin Rawat was an outstanding soldier. A true patriot, he greatly contributed to modernising our armed forces and security apparatus. His insights and perspectives on strategic matters were exceptional. His passing away has saddened me deeply. Om Shanti. pic.twitter.com/YOuQvFT7Et
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2021
As India’s first CDS, Gen Rawat worked on diverse aspects relating to our armed forces including defence reforms. He brought with him a rich experience of serving in the Army. India will never forget his exceptional service.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि वह जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में आसामायिक निधन से स्तब्ध हैं।
Deeply anguished by the sudden demise of Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, his wife and 11 other Armed Forces personnel in an extremely unfortunate helicopter accident today in Tamil Nadu.
His untimely death is an irreparable loss to our Armed Forces and the country.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) December 8, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *