मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कराने के बाद जनरल रावत को पूरे गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कराया। यहीं सीडीएस रावत के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया था।
देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंचे। दोपहर 3.15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने कुड़ाघाट स्थित जीआरडी परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद देर शाम वह गोरखपुर मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर मंदिर परिसर में सीडीएस रावत का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कराने के बाद जनरल रावत को पूरे गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कराया। यहीं सीडीएस रावत के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रीराम जन्मभूमि का स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
देखें वीडियो –
प्रदेश के सबसे बड़े अकादमिक आयोजन में हर साल 12 हजार से अधिक विद्यार्थी और ढाई हजार से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल होते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यह संख्या 2500 तक सीमित कर दी गई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जनरल बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वह ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा एवं सभा मंच का लोकार्पण करेंगे। जनरल बिपिन रावत एक शोभायात्रा को भी रवाना करेंगे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *