उत्तराखंड में मानसून शुरू होने के बाद से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आज मौसम विभाग ने फिर सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार 4 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। यहां पर लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कें बंद हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया है कि राज्य में अब तक सामान्य से 52 फीसदी बारिश कम हुई है। हालांकि, जुलाई माह में अभी तक सामान्य से 39 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। 4 अगस्त से लेकर इसी तरह से 12 अगस्त तक बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है।
लगातार बारिश होने के कारण अल्मोड़ा जिले में 4 रास्ते बंद हैं। इसकी वजह से 12 गांवों का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है। इन 12 गांव में लगभग 4000 से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य के मैदानी इलाकों में तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी पड़ रही है जिससे लोग परेशान हो रहे है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *