मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री पीयूष गोयल की टीम कड़ी मेहनत से कार्य कर रही है।
हिमालयी क्षेत्र में ट्रेन ले जाने का ख्वाब हकीकत में बदलने वाला है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन का पहला स्टेशन ऋषिकेश में बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस स्टेशन की मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से अपलोड किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल की पूरी टीम की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह टीम पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बेहतरीन काम कर रही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। पीएम @narendramodi के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर @PiyushGoyal की टीम #IndianRailways कड़ी मेहनत से कार्य कर रही है।
एक अन्य ट्वीट में सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा, उत्तराखंड सरकार ने 2017 के बाद परियोजना हेतु शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर प्रधानमंत्री @narendramodi के इस सपने को पूर्ण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। मैं उत्तराखंड की समस्त जनता की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी एवं रेलमंत्री @PiyushGoyal को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने लिखा, योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से चल रहा है और दिसम्बर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रोजेक्ट पैकिज आवंटित हो जाएंगे और 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा।
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से चल रहा है और दिसम्बर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रोजेक्ट पैकिज आवंटित हो जाएँगे और १२५ किलोमीटर लम्बी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा। pic.twitter.com/P4LX2OC0kF
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) July 19, 2020
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *