गंगा विचार मंच उत्तराखंड के नेतृत्व में आज सुबह 12 जून को मां गंगा के उदगम गंगोत्री में मां गंगा जी के तट पर वृहद स्वच्छता अभियान के साथ जनजागृति अभियान चलाया गया और 100 बोरे नए पुराने वस्त्र एकत्रित कर नगर पंचायत गंगोत्री के सुपुर्द किए गए।
मां गंगा के तट गंगोत्री में गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट और गंगा विचार मंच गंगोत्री के जिला संयोजक रावल अशोक सेमवाल के नेतृत्व में आज गंगोत्री मन्दिर समिति, श्री गंगा पुरोहित सभा, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, वन विभाग, नगर पंचायत गंगोत्री और तीर्थ पुरोहितों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और गंगोत्री नगर पंचायत गंगोत्री के कर्मचारियों, वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों के साथ गंगा शपथ दिलवाई गई।
गंगा शपथ के बाद गंगोत्री में गंगा के किनारे स्वच्छता अभियान के तहत भारी संख्या में मां गंगा जी में बहाए गए श्रृंगार के रूप में विसर्जित किए गए नए वस्त्रों के साथ पुराने वस्त्र, कपड़े, पॉलीथीन, प्लास्टिक बोतलें एकत्रित की गई।
मां गंगा के धरती पर अवतरित होने के पावन पर्व गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं व गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा गंगा के मायके गंगोत्री में स्वच्छता कार्य के साथ गंगा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
आज के स्वच्छता अभियान में गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों, नगर पंचायत गंगोत्री के कर्मचारियों व गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं व गंगा सभा गंगोत्री के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम में नगर पंचायत गंगोत्री के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, रावल संजीव सेमवाल, रावल पवन सेमवाल सेमवाल, गंगा विचार मंच के गंगोत्री के जिला संयोजक रावल अशोक सेमवाल, राजेश सेमवाल, हरीश सेमवाल, सूर्यप्रकाश सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, प्रमोद सेमवाल, राकेश सेमवाल, गंगा विचारवमंच से कमला बिष्ट, रामबीर बिष्ट, शुभ मलासी, अतुल मलासी, आरती मलासी, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल, जगत सिंह इंस्पेक्टर, सिपाही संतोष देवरानी, पुष्पा देवी, एसडीआरएफ के दीपक उनियाल सहित लगभग 200 लोगों ने गंगा स्वच्छता अभियान में उपस्थित रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *