भारी बारिश के बीच चकराता में बादल फटने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं। ऐसी सूचना भी मिल रही है कि लामबगड़ में ग्लेश्यिर टूटा गया है। उधर, बदरीनाथ में लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का 50 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है। चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर दो जगह बारिश के पानी के साथ आए मलबे ने भारी नुकसान पहुंचाया है। यहां लामबगड़ में खचड़ा नाला उफान पर है। वहीं हनुमानचट्टी में भी बारिश के पानी के साथ बहकर आए बड़े-बड़े पत्थरों ने राजमार्ग को क्षति पहुंचाई है। उधर, चकराता में बादल फटने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं। ऐसी सूचना भी मिल रही है कि लामबगड़ में ग्लेश्यिर टूटा गया है।
बदरीनाथ में लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का 50 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यहां एक ट्रक भी मलबे में फंस हुआ है। गनीमत रही कि ट्रक चालक समय पर गाड़ी से बाहर निकल गया। इस इलाके में कई जगह बारिश के साथ आए मलबे से हाइवे बाधित है।
चमोली में भारी बारिश से लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का 50 मीटर हिस्सा बह गया और इलाके में कई स्थानों पर हाईवे बाधित होने का समाचार मिला।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) May 20, 2021
जिलाधिकारी को प्रभावितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।आपदा में प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का राज्य सरकार समुचित प्रबंध करेगी।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) May 20, 2021
हनुमान चट्टी में बेनाकुली भी बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है। यहां जेसीबी और दूसरी मशीने बारिश के मलबे में फंसी हुई हैं। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उधर ऐसी भी सूचना है कि लामबगड़ के ऊपरी इलाके में ग्लेशियर टूट गया है।
देखें वीडियो –
आह उत्तराखंड! Via – @VikeshDimri pic.twitter.com/WRkGlCrxPB
— Hill Mail (@hillmailtv) May 20, 2021
देहरादून के चकराता में खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने के बाद कुछ छानियां इसकी चपेट में आ गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता बताए जाते हैं। इनमें एक बच्ची भी शामिल है। यहां ग्रामीणों के मवेशी भई मलबे में दब गए। चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल 32 वर्षीय मुन्ना पुत्र घंनतादास और 13 वर्षीय बच्ची काजल पुत्री शीश पाल का शव मलबे से बरामद किया जा चुका है। 10 वर्षीय लापता साक्षी पुत्री मुन्ना और एक अन्य की तलाश की जा रही है।
फोटो और वीडियो इनपुट – विकेश डिमरी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *