दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन से बसों, ट्रेन या हवाईजहाज से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट रहेगी। अन्य राज्यों से किसी भी यात्रा सेवा के जरिये उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर यात्रा से पहले पंजीकरण कराने की व्यवस्था बनी रहेगी।
कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड के चार जिलों में शनिवार-रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन इस सप्ताह भी जारी रहेगा। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 5700 को पार कर गई है। पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना के केस इन्हीं जिलों से आए हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में इस सप्ताह भी शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन होगा। सरकारी आदेश के मुताबिक प्रतिदिन 1500 से ज्यादा लोग राज्य में नहीं आ सकेंगे।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने लॉकडाउन को लेकर इन चार जिलों के जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि इन चार जिलों में दो दिनी लॉकडाउन अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। इस हफ्ते लॉकडाउन में ढील देने के हालात स्थिति नहीं हैं। चारों जिलों में दो दिन आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयां, कृषि और निर्माण गतिविधियां, शराब की दुकानें, होटल आदि पहले की तरह चलते रहेंगे। आम लोग और उनके वाहनों का आनाजाना, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही रहेगी। दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन से बसों, ट्रेन या हवाईजहाज से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट रहेगी। अन्य राज्यों से किसी भी यात्रा सेवा के जरिये उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर यात्रा से पहले पंजीकरण कराने की व्यवस्था बनी रहेगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *