स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार के पार पहुंच गया है। 208 नए संक्रमितों का पता चलने के साथ ही 3301 सैंपल निगेटिव भी पाए गए हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 95 हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 208 नए मामले सामने आए हैं। पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमण का खतरा दोगुना हो चुका है। कोविड-19 की गाइडलाइंस के बावजूद भी यहां हर दिन संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार के पार पहुंच गया है। 208 नए संक्रमितों का पता चलने के साथ ही 3301 सैंपल निगेटिव भी पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमितों संख्या 8008 हो चुकी है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 95 हो चुकी है।
मंगलवार को सबसे ज्यादा मामले ऊधमसिंह नगर में मिले। यहां 63 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 28 संपर्क में आने से प्रभावित हुए जबकि 23 की को कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। देहरादून जिले में 48 संक्रमित मिले। पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार जिले में 23, चंपावत और नैनीताल जिले में 10-10, उत्तरकाशी जिले में आठ, पौड़ी में छह, अल्मोड़ा और टिहरी जिले में तीन-तीन, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।
मंगलवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में तीन, दून मेडिकल कालेज में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। अहम बात यह है कि यह एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 95 जा पहुंचा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *