उत्तराखंड के सपूत और सेना में सर्वोच्च पद पर आसीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कोरोना संकट को देखते हुए अपनी सैलरी से एक बड़ी धनराशि हर महीने देश के नाम दान करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि कोरोना के मामले हर रोज 5 से 6 हजार की तादाद में बढ़ रहे हैं।
भारत की सीमाओं की निगहबानी हो या दुश्मन की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब, हमारे जवान हर वक्त देश के लिए मर-मिटने को तैयार रहते हैं। ऐसे में जब अदृश्य दुश्मन के रूप में कोरोना का देश में अटैक हुआ तो सैन्य बलों ने दिन-रात एक कर न सिर्फ लोगों की जान बचाने में मदद की बल्कि अपना एक दिन का वेतन भी देश के नाम कर दिया।
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में पीएम केयर्स फंड बनाने का ऐलान किया था। जवानों का दान किया हुआ पैसा इसी में जमा हुआ है, जो कोरोना के खिलाफ लोगों को मदद एवं व्यवस्थाओं में काम आ रहा है। सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों ने भी पीएम-केयर्स फंड में एक दिन का वेतन दान दिया था। यह धनराशि लगभग 500 करोड़ रुपये है।
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना, सरकार बोली- हैं तैयार हम
अब सेना के सर्वोच्च अफसर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने अपने वेतन से 50 हजार रुपये की धनराशि देश के नाम करने का फैसला किया है। बताते हैं कि जनरल रावत ने इसके लिए वेतन और लेखा विभाग को पत्र लिखा था। उनका अनुरोध स्वीकार करते हुए अप्रैल महीने के उनके वेतन से 50 हजार रुपये की धनराशि काट ली गई है। जनरल रावत के वेतन से यह योगदान स्वैच्छिक है। यह धनराशि भी पीएम केयर्स फंड (PM cares fund) में जमा होगी।
राजेंद्र सिंह भी 30 फीसदी वेतन देंगे
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य और भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने भी कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम-केयर्स फंड में अपने वेतन का 30 फीसदी दान देने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीज हर रोज 5000 से ज्यादा बढ़ रहे हैं। यह लड़ाई और भी चुनौतीपूर्ण हो चली है। हालांकि सरकार लॉकडाउन के दौरान अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है। बस, ट्रेन, प्लेन शुरू होने के साथ ही अस्पतालों में व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
1 comment
1 Comment
फ्लाइट से उत्तराखंड आने वाले यात्री ध्यान दें, आपके लिए भी अनिवार्य है यह काम - Hill-Mail | हिल-मेल
May 25, 2020, 11:24 am[…] […]
REPLY