उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 5703 नए मामले आए हैं और 96 लोगों की मौत हो गई है। हरिद्वार सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक हैं। केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब जिला प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है।
उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देख जिले स्तर पर सख्त पाबंदियां बढ़ने लगी हैं। मंगलवार को कुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होते ही हरिद्वार जिले में तीन मई तक पूर्ण रूप से कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मंगलवार देर शाम इस बारे में निर्देश जारी किए। हालांकि आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, उस पर छूट मिलेगी।
हरिद्वार में इनदिनों रोज 700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज बढ़ रहे थे। सोमवार को तो 1501 मामले आ गए। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक जिले में 200 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुंभ के कारण यहां सख्ती कम थी, केवल नाइट कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा था।
कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइंस जानिए
– आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश और केंद्र सरकार के सभी विभागों के कार्यालय बंद रहेंगे।
– पोस्ट ऑफिस और बैंक भी पहले की तरह खुले रहेंगे।
– अस्पताल और मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे। फल-सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन, पशु चारा की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी।
– फैक्ट्री के कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने-जाने की छूट रहेगी।
– होम डिलिवरी वाले होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे।
– पेट्रोल पंप और गैस आपूर्ति पूरे समय खुली रहेगी।
– मालवाहक वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी।
– आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी आवागमन के लिए छूट।
– सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे और इनके वाहनों और कार्मिकों को आने जाने की छूट रहेगी।
– हवाई जहाज, ट्रेन और बस से यात्रा करने वालों को आवागमन में छूट रहेगी।
– शादी व संबधित समारोह में प्रतिबंधों के साथ छूट, बारात घरों में 50 प्रतिशत लोग ही रह सकते हैं।
– शव यात्रा वाहन को छूट रहेगी, अंतिम संस्कार में केवल 20 और अस्थि विसर्जन में केवल पांच व्यक्ति शामिल होंगे।
1 comment
1 Comment
कोरोना संकट पर बनी सलाहकार समिति ने उत्तराखंड सरकार को सौंपी रिपोर्ट, युवा भी हो रहे शिकार, स्थित
April 28, 2021, 1:51 pm[…] कुंभ का आखिरी प्रमुख स्नान होते ही हरि… […]
REPLY