उत्तराखंड में कोरोना के केस इन दिनों 5 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। रविवार को भी 5606 नए केस आए और पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में जिलाधिकारियों ने 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है।
कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने समेत कई उपाय किए जा रहे हैं। हालात न सुधरता देख उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। जी हां, उत्तराखंड में नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, छावनी परिषद गढीकैंट, क्लेमनटाऊन तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकासनगर, मसूरी और हरर्बटपुर में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। अब इन इलाकों में कोरोना कर्फ्यू 6 मई को सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। जानें इस दौरान किस तरह की पाबंदी रहेगी और क्या छूट मिलेगी।
– सार्वजनिक तथा निजी वाहनों का फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाइसेंसधारी), अंडे, राशन की दुकान, सरकारी गल्ला, पशुचारे की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी।
– शादी और संबंधित समारोहों में अधिकतम 25 लोगों को ही अनुमति होगी।
– निर्माण कार्य, सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी, ईंट की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी।
– शव यात्रा तथा अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
– कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण के लिए निकटवर्ती केंद्र तक आवागमन की छूट रहेगी।
– निर्माण कार्य चलते रहेंगे और इनसे जुड़े कार्मिक एवं मजदूरों तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवगमन की छूट रहेगी।
– पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।
– हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
– रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों से होम डिलिवरी में छूट रहेगी।
1 commentUttarakhand: District magistrates of Haridwar and Udham Singh Nagar extend 'Corona Curfew' till 5 am on May 6
— ANI (@ANI) May 2, 2021
1 Comment
दुश्मनों की अब खैर नहीं, जवानों के हाथों में आ चुका है 'ब्रह्मास्त्र' - Hill-Mail | हिल-मेल
May 3, 2021, 10:20 am[…] देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में कर… […]
REPLY