पवेंद्र सिंह कार्की उत्तराखंड संगीत जगत का ऐसा नाम जिन्हें लोकगायकों की श्रेणी में काफी लोकप्रियता मिली। जिन्हें पप्पू कार्की नाम से जाना जाता है। उत्तराखंड का एक ऐसा युवा जिन्होंने उत्तराखंड को कई सुपरहिट गाने दिए। आवाज ऐसी की जो सुने उनका दीवाना हो जाये।
पवेंद्र सिंह कार्की उत्तराखंड संगीत जगत का ऐसा नाम जिन्हें लोकगायकों की श्रेणी में काफी लोकप्रियता मिली। जिन्हें पप्पू कार्की नाम से जाना जाता है। उत्तराखंड का एक ऐसा युवा जिन्होंने उत्तराखंड को कई सुपरहिट गाने दिए। आवाज ऐसी की जो सुने उनका दीवाना हो जाये।
इनके नाम न सिर्फ कई सुपरहिट गानें हैं बल्कि कई अवॉर्ड भी हैं जो इन्हें इनकी गायकी के लिए मिले हैं। 30जून 1984 में पिथौरागढ़ के शैलावन गांव में जन्मे पप्पू जिन्हें प्यार से सब पप्पू दा कहते थे, उन्होंने अपने संगीत जगत में पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और मुकाम हासिल किया।
आज के दिन यानि 9 जून 2018 को पप्पू दा एक सड़क हादसे में दुनियां को अलविदा कह गए। मात्र 34 वर्ष की उम्र में अपने नाम की अलग पहचान बनाने के बाद वे दुनियां से अलविदा कह अनन्त यात्रा पर चल दिये।
उनके गीत आज भी लोगो की जुबां पर बने रहते है और यही कारण है कि सरल स्वभाव व हँसमुख से पप्पू दा की यादे आज भी लोगो के दिलो में बसी हुई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *