पिछले एक साल से देशभर में नौकरियों का बुरा हाल है। ज्यादातर खबरें ऐसी ही आती रही हैं कि लोगों की नौकरियां छूट गईं। अब पहाड़ से अच्छी खबर आई है। नकारात्मकता भरे माहौल में पॉजिटिव खबर है। पहाड़ के लाल को अमेरिकी कंपनी ने 40 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी दी है।
कोरोना काल में अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तराखंड के लाल को 40 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर सिलेक्ट किया है। नौकरी जाने और कमाई घटने की खबरों के बीच यह पॉजिटिव खबर उम्मीद जगाने वाली है। बागेश्वर के रहने वाले दीपक सिंह रौतेला ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। उन्हें दुनियाभर में चर्चित और बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 40.37 लाख रुपये का पैकेज दिया है।
दीपक के पिता सेना में रहे हैं। परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए दीपक का चयन हुआ है। अच्छी बात यह है कि देहरादून स्थित विश्वविद्यालय के 1400 से ज्यादा छात्रों के प्लेसमेंट एडोबी, माइक्रोसॉफ्ट, इन्फोसिस, टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों में हुए हैं।
दीपक सिंह माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर होंगे। दीपक को इससे पहले एक अन्य कंपनी में 17 लाख रुपये का पैकेज ऑफर हो चुका है। वह विश्वविद्यालय के कई स्टूडेंट्स के साथ ऐमजॉन में इंटर्नशिप कर चुके हैं।
उत्तराखंड के सपूत वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को नौसेना में अहम जिम्मेदारी, पहाड़ के लिए गर्व का पल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *