रक्षा मंत्री ने अपर ​महानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से किया सम्मानित

रक्षा मंत्री ने अपर ​महानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से किया सम्मानित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय तटरक्षक अलंकरण समारोह में अपर महानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) से सम्मानित किया। यह सम्मान तटरक्षक बल के उन कर्मियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने असाधारण वीरता और विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है। एडीजी आनंद प्राकाश बडोला मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं।

यह समारोह दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जहां भारतीय तटरक्षक बल के 32 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें 6 राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और 26 तटरक्षक पदक (टीएम) प्रदान किए गए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में तटरक्षक बल के योगदान की सराहना की और उनकी निष्ठा एवं समर्पण की प्रशंसा की। यह सम्मान वर्ष 2022, 2023 और 2024 के लिए प्रदान किया गया। आईसीजी कर्मियों को चुनौतीपूर्ण और चरम स्थितियों में उनकी अनुकरणीय सेवा, वीरता के कार्यों और कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण के लिए ये पदक प्रदान किए गए।

रक्षा मंत्री ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि ये पदक सिर्फ एक स्मृति चिन्ह नहीं हैं, बल्कि ये तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने के लिए बहादुरी, दृढ़ता और अटूट संकल्प का प्रतीक हैं। उन्होंने तटीय सुरक्षा, संगठनात्मक दक्षता, मादक पदार्थों की जब्ती, बचाव अभियान और अंतरराष्ट्रीय अभ्यास सुनिश्चित करने में जवानों के प्रयासों की सराहना की।

नवम्बर में बने अपर महानिदेशक

एडीजी आनंद प्रकाश बडोला को नवम्बर में तटरक्षक बल का अपर महानिदेशक बनाया गया था। उन्होंने अपने 35 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के तटरक्षक कमांडर के अलावा विभिन्न श्रेणी के पोतों की कमान सम्भाली। इस सम्मान के साथ, वह प्रमुख और समर्पित सेवा के लिए सर्वाधिक पदकों से विभूषित सशस्त्र बल अधिकारियों के संघ में शामिल हो गए हैं। फ्लैग ऑफिसर एक दूरदर्शी योजनाकार और पूर्णतावादी स्पर्श के निष्पादक हैं।

उन्होंने केवल चार दशकों में अत्यधिक पेशेवर और सक्षम प्रमुख समुद्री सुरक्षा बल के रूप में परिपक्व होने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के प्रयास में बहुत योगदान दिया है। उनकी सतर्क कमान के तहत इस तरह के समकालिक प्रयासों ने क्षेत्र में प्रमुख समुद्री सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत के कद को मजबूत किया और देश को गौरवान्वित किया।

1990 में भारतीय तटरक्षक में हुए शामिल

एडीजी आनंद प्रकाश बडोला, वर्ष 1990 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए। फ्लैग ऑफिसर नौचालन एवम निर्देशन के विशेषग्य हैं और प्रतिष्ठित यूएस नेवल स्टाफ महाविद्यालय, न्यूपोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र हैं।

मई 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर, एपी बडोला ने तटरक्षक पूर्वी और पश्चिमी दोनों समुद्र तटों के मुख्यालयों में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया। दिसंबर 2019 से जून 2021 तक मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के रूप में सफल कार्य किया। फ्लैग ऑफिसर ने चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) की कमान 11 जून 2021 से 20 नवंबर 2023 तक संभाली। एडीजी कोस्ट गार्ड के पद संभालने से पहले बडोला, तट रक्षक मुखालय में उप महानिदेशक (पॉलिसी एवम् योजना) में कार्यरत थे।

पौड़ी गढ़वाल में हुआ जन्म

एडीजी आनंद प्रकाश बडोला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पठोल गांव के रहने वाले हैं, उन्होंने आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज, विकास नगर, देहरादून और एसजीआरआर कॉलेज, देहरादून से पढ़ाई की है। फ्लैग ऑफिसर के परिवार में उनकी पत्नी नीलिमा बडोला एवम् दो बेटे करण एवम् अर्जुन है।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this