देहरादून के दुकानदारों और खरीदारी की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कुछ शर्तों के साथ 11 मई से कुछ दुकानें खुलने जा रही है। कोरोना को फैलने से रोकने के लि देश में लॉकडाउन 17 मई तक लागू है, ऐसे में ये रियायतें फिलहाल तभी तक के लिए हैं।
वैसे तो लॉकडाउन 3.0 अभी 17 मई तक चलने वाला है पर सरकार धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था, कंपनियों, बाजारों, दफ्तरों को खोलना शुरू कर चुकी है। इसी क्रम में अब देहरादून के बाजार में खुलने जा रहे हैं। जी हां, सोमवार यानी 11 मई से दून की कुछ दुकानें खुली दिखेंगी। हालांकि इसमें शर्त भी रखी गई है। आइए विस्तार से समझते हैं कि कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी बंद रहेगी।
सोमवार से देहरादून में शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोले जा सकते हैं। शर्त यह है कि एक दिन का गैप देना होगा, जैसे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शॉपिंग कॉम्पलेक्स खोला जा सकेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन शॉपिंग कॉम्पलेक्स में सेंट्रलाइज्ड एसी है या कॉम्पलेक्स में जो प्रतिष्ठान इस सुविधा से युक्त हैं, उन्हें खोलने पर पाबंदी रहेगी। उन शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जहां दुकानों में सिंगल एसी लगे हैं, उन्हें बंद रखा जाएगा। निर्देश में साफ है कि शॉपिंग मॉल अभी खोला नहीं जाएगा।
पढ़ें- ग्रीन जोन उत्तरकाशी में मिला कोरोना का मरीज
अधिकारियों का कहना है कि रेड से ऑरेंज जोन में आने के बाद दून की स्थिति लगातार सुधर रही है। एक-एक कर कंटेनमेंट जोन भी घट रहे हैं। ऐसे में इसी अनुपात में बाजार खोलने की ढील दी जा रही है। बताया गया है कि छूट के यह आदेश अभी 17 मई तक के लिए जारी किए गए हैं। इसके बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप और तात्कालिक परिस्थितियों के हिसाब से बाजार खोलने पर फैसला लिया जाएगा। इसे बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।
फूल की दुकानें अब रोज खुलेंगी
आपको बता दें कि 4 मई से बाजार खोलने की जो भी छूट दी गई है, उनमें फूल की दुकानों को रोजाना खोलने की अनुमति नहीं थी। ऐसे प्रतिष्ठानों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार का दिन तय किया गया है। फूलों की प्रकृति और कारोबारी हित को ध्यान में रखते हुए अब फूलों की दुकान को रोजाना खोला जा सकेगा।
पढ़ें: ई-रैबार के मंच पर क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
कॉस्मेटिक शॉप के बारे में…
अब तक की सूची में कॉस्मेटिक प्रतिष्ठान शामिल नहीं थे। अब जिला प्रशासन ने इन्हें भी सूची में शामिल करते हुए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलने की अनुमति दे दी है।
प्रशासन ने अभी बर्तनों और क्रॉकरी की दुकानों को अलग-अलग वैकल्पिक दिनों के क्रम में रखा था। इससे ग्राहकों को खरीदारी में दिक्कत हो रही थी। समस्या यह थी कि कई प्रतिष्ठान संयुक्त रूप से क्रॉकरी और बर्तनों की बिक्री करते हैं। अब प्रशासन ने क्रॉकरी और बर्तनों की दुकानों को एक क्रम में रखकर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलने की अनुमति दे दी है।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर कोई प्रतिष्ठान सूची से छूट गया है तो कारोबारी उपजिलाधिकारी के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। हालांकि इन सबके बावजूद लोगों से अपील की गई है कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और भीड़ न लगाएं।
ई-रैबार : क्या पहाड़ में पहाड़ी अफसरों को मिले वरीयता? दो लोकप्रिय DM के जोरदार जवाब जानिए…
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *