उत्तराखंड में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है पहाड़ से लेकर मैदान तक जल तांडव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं। हरिद्वार में भी कई सड़कों पर नदियां बहने लगी हैं। राजधानी देहरादून के कई निचले इलाकों में भी जलभराव हो गया।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई.एस.बी.टी. देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जल भराव के कारणों की जांच की जाय एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कारवाई की जाए। ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी में एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जल भराव की स्थिति आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा न होने के कारण यह समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पडेंगी, तो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय। इस दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य पांच जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। राजधानी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाने, चौकी प्रभारियों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए थाने और चौकियों में बचाव कार्य के लिए जरूरी सामानों को भी एकत्र करने को कहा है।
कल देहरादून के तहसील कालसी क्षेत्र के अंतर्गत एक यूटीलिटी वाहन जो कालसी से विकासनगर की ओर आते समय हरिपुर-कोटी ईच्छाडी मोटर मार्ग में अचानक पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसके कारण इसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है और दो लोगों को सामान्य चोट लगी है।
इसके अलावा टिहरी गढवाल के तहसील पावकी देवी क्षेत्र के अंतर्गत एक मैक्स वाहन जो कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था वह गुलर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें 11 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। दो लोग घायल हुए हैं और तीन लोग लापता बताये जा रहे हैं।
इसके अलावा हरिद्वार तहसील में 17, रूड़की में 14, लस्कर में एक तथा भगवानपुर में 4 स्थानों पर जलभराव होने की सूचना प्राप्त हुई है। क्षेत्र के सभी अधिकारी द्वारा क्षेत्रों का दौरा किया गया है और जलभराव की निकासी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकासी के निर्देश दिये गये हैं।
2 comments
2 Comments
PWD मंत्री Satpal Maharaj ने मालन नदी पर टूटे पुल के जांच के दिए आदेश
July 15, 2023, 12:20 pm[…] उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश के कारण यहां पर लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर सड़कों को भारी नुकसान हुआ है तो कई जगहों पर भूस्ख्लन होने से सड़कें बंद हो गई है। जिससे यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई है। अब एक ताजा खबर आई कि कोटद्वार के मालन नदी पर बना पुल टूट गया है। […]
REPLYहरयाणा में हिंसा के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन
August 2, 2023, 9:06 pm[…] यह पढ़ें: पहाड़ से लेकर मैदान तक दिख रहा ह… […]
REPLY