कोरोना महामारी की देशभर में दूसरी लहर चल रही है। हरिद्वार कुंभ भी चल रहा है। हालांकि प्रमुख स्नान बीतने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत समाज से आगे के स्नान एवं अन्य कार्यों को प्रतीकात्मक रखने का आग्रह किया है, जिसका कुछ घंटे बाद ही असर दिखने लगा है।
कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साधु-संतों से एक अपील की जिसका फौरन असर दिखने लगा है। पीएम ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी को फोन कर प्रार्थना की कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।
प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर हरिद्वार महाकुंभ 2021 के पावन अवसर पर संस्कार परिवार, देहरादून ने निर्णय किया है कि 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाले आयोजन अब वर्चुअल रूप से आयोजित किए जाएंगे। इससे भीड़भाड़ से बचा जा सकेगा।
सप्तसरोवर हरिद्वार देवभूमि दिव्य ग्राम महाकुंभ शिविर में 18 अप्रैल को होने वाला स्वरोजगार कुंभ, 21 अप्रैल का संस्कृति कुंभ, 24 अप्रैल का बाल कुंभ और 25 अप्रैल का संगीत कुंभ का आयोजन होना है।
https://twitter.com/uksdrf/status/1383302787132387334?s=20
संस्कार परिवार देहरादून के दिव्य ग्राम महाकुंभ शिविर में अभी तक 25 मार्च को कला कुंभ, 28 मार्च युवा कुंभ, 31 मार्च संस्कृत कुंभ, 3 अप्रैल आयुर्वेद कुंभ, 4 अप्रैल को योग कुंभ, 7 अप्रैल काव्य कुंभ, 10 अप्रैल वेद कुंभ और 16 अप्रैल को शक्ति कुंभ के आयोजन हो चुके हैं। संस्कार परिवार के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया अन्य पूजा पाठ, यज्ञ आदि के कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे।
सभी संतों एवं नागरिकों से अनुरोध है कृपया कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में हमारा सहयोग करें।#KumbhMela2021 #Kumbh @ANI @PTI_News @DIPR_UK @PIBDehradun @prasarbharati @aajtak @ndtv @ABPNews @republic @BBCHindi https://t.co/4u7mW18sTo
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 17, 2021
पीएम की अपील पर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी ने ट्वीट कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं कोविड नियमों का निर्वहन करें।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी संतों और श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अनुरोध से स्वयं को जोड़ते हुए मेरी सभी संत समाज और श्रद्धालुओं से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री जी की प्रार्थना के अनुरूप कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग दें। हरिद्वार कुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं। संत समाज और आमजन की सुरक्षा हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *