कोरोना की दूसरी लहर में देवभूमि उत्तराखंड में नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। शासन-प्रशासन स्तर पर फैसले लगातार जारी हैं। इस बीच रिटायर्ड सीनियर अफसर डॉ. रघुबीर सिंह को सीएम का प्रमुख सलाहकार बनाया गया है।
सेवानिवृत प्रमुख वन संरक्षक डॉ. रघुबीर सिंह रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। डॉ. रावत ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि डॉ. रावत के अनुभव और योग्यता का प्रदेश को लाभ मिलेगा।
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब उत्तराखंड में 5000 से ज्यादा केस रोज आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही 5,654 नए कोविड केस आए, 4215 लोग ठीक हो गए और 124 लोगों की मौत हो गई।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *