प्रवासियों के आने की रफ्तार बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना के केसों में भी उछाल आया है। 10 दिन में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में अचानक बढ़ी कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड में कुल 08 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रवासियों के आने की रफ्तार बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना के केसों में भी उछाल आया है। 10 दिन में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
चमोली-बागेश्वर में भी कोरोना संक्रमण की दस्तक
सोमवार देर रात चमोली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया। चमोली के गैरसैण ब्लॉक के अंतर्गत मथियान-पजियाणा गांव निवासी 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति 15 मई को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से गांव लौटा था। उन्हें गांव के ही राजकीय विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने 17 तारीख को उसका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर रात को पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरा 19 वर्षीय युवक पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक का रहने वाला है। युवक हाल ही में गुडगांव (हरियाणा) से कोटद्वार पहुंचा था। युवक को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए अन्य छह लोगों में दो बागेश्वर, दो ऊधम सिंह नगर, दो नैनीताल के लोग हैं। हल्द्वानी की वीआरडीएल हल्द्वानी लैब की रिपोर्ट के अनुसार, बागेश्वर जिले में संक्रमित पाए गए दो लोग 35 वर्ष और 20 वर्ष के हैं। उधमसिंह नगर में 19 वर्ष की एक युवती और 13 वर्ष के एक किशोर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नैनीताल में भी 22 और 14 साल के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है। हालांकि 52 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *