देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। लोगों के रोजगार और कारोबार पर असर पड़ा है। लोग घरों में हैं तो चोरी और लूटपाट की घटनाएं कम हो रही हैं। हालांकि हैकरों ने तरीके बदल लिए हैं। ठगी के लिए इमोशनल अपील की जा रही है और उनका जरिया बन रहा है आपका सोशल मीडिया एकाउंट।
लॉकडाउन के समय में हैकरों ने भी नए-नए तरीके से ठगना शुरू कर दिया है। ऐसे में आपको भी संभलने की जरूरत है। जब से लॉकडाउन हुआ है साइबर हैकिंग के मामले भी बढ़ गए हैं। उत्तराखंड में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों ने फेसबुक एकाउंट हैक होने की बात कही है। लोगों का एकाउंट हैक कर फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से मदद के नाम पर पैसे एकाउंट में डालने की अपील की जा रही है। ऐसे में न सिर्फ हैक एकाउंट होल्डर बल्कि मदद करने वालों के बैंक में जमा पैसों में सेंध लग सकती है। एक शख्स ने बाकायदा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रुड़की में विनेश नागयान नाम के शख्स के फेसबुक एकाउंट को हैक कर (facebook hacker) हैकरों ने उनके मित्रों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। इसमें विनेश के हवाले से कहा गया कि उसका बेटा छत से गिर गया है। लॉकडाउन के चलते उसके पास पैसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, इसलिए उसके बैंक खाते में मित्र कुछ पैसा डाल दें। इसमें लोगों से 15,000 से 20,000 रुपये तक की मांग की गई। विनेश ने जब अपने एकाउंट को लॉगआउट करना चाहा तो नहीं हुआ। खास बात यह है कि हैकर ने विनेश के दोस्तों को अलग-अलग नाम वाले एकाउंट नंबर दिए।
विनेश जैसी घटना आपके साथ न हो, इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है। आप इस तरह की ठगी से कैसे बच सकते हैं आइए जानते हैं।
विनेश नागयान द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर
कैसे बचें सोशल मीडिया हैकिंग से
सोशल मीडिया एक्सपर्ट पारितोष सेठ से हमने पूछा कि इस तरह के मामले में कैसे पता लगाया जाए कि एकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने पांच प्वाइंट्स बताए, जो इस प्रकार हैं –
1- अगर कोई भी फेसबुक या किसी और सोशल मीडिया के जरिये आपसे इमोशनल तरीके से मदद मांग रहा है तो सबसे पहले उसके परिवार या दूसरे मित्रों से जानकारी जरूर लें। बिना सोचे-समझे पैसे देने से बचें।
2- दूसरी बात आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी जरूर रखें। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग एकाउंट बनाकर इसकी डीटेल्स भूल जाते हैं, जिस कारण अगर आपका एकाउंट किसी ने हैक कर भी लिया तो आपको उसको रिकवर करने में दिक्कतें आती हैं।
3- तीसरी जरूरी बात यह है कि अपने एकाउंट में सिक्योरिटी चेक जरूर लगाएं ताकि अगर कोई उसको हैक करने की कोशिश करे तो आपको मोबाइल पर या ईमेल पर उसकी ओटीपी की सूचना आए ताकि आप समय रहते अलर्ट हो सके।
4- चौथी सबसे जरूरी बात समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें, जिससे आपको कई फायदे होंगे। इनमें से एक यह है कि आपको अपने एकाउंट की डीटेल हमेशा याद रहेगी।
5- आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आपको सोशल मीडिया में कही भी कोई फेक न्यूज़ मिले तो उसको ब्लॉक कर संबंधित विभाग या 112 पुलिस हेल्पलाइन को सूचित करें। अगर आप इन पांच बातों का ख्याल रखते हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि इस तरह के फ्रॉड से बच जाएंगे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *