उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों दो नेताओं के बीच जंग छिड़ी हुई है। बात एक-दूसरे के घर और कार्यालय पर जाकर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह घटना आज दोपहर हो घटी, जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधायक के आवास पर गोलियां चला दी। गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
इस मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया गया है। देहरादून नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है अब उन्हें हरिद्वार पुलिस के हवाले किया जाएगा, जहां उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने इस गोलीबारी को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना पुराने राजनीतिक विवादों से जुड़ी हो सकती है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके से कुछ प्रमाण भी जुटाए हैं और इस मामले में जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इस घटना पर राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने कहा उत्तराखंड हमने इसलिए नहीं बनाया कि यह उत्तर प्रदेश की कार्बन कॉपी बन जाए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा इस मामले में पुलिस को सख्ती से एक्शन लेना चाहिए और वहां फैलाई जा रही गुंडागर्दी पर तत्काल रोक लगाकर दोनों ग्रुपों के अपराधियों को जेल भेजा जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुंडागर्दी की छूट दी जा रही है उससे उत्तराखंड की शांति भंग हो गई है और ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस प्रशासन नाम की राज्य में कोई चीज रह नहीं गई है। उन्होंने उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन से एक दूसरे के मां-बाप को गाली देने पर रोक लगाने के लिए कहते हुए कहा कि दोनों जिस तरह से गाली गलौज कर रहे हैं उससे लग रहा है कि गुस्से में दोनों ने तमाम मर्यादाएं तार तार कर दी है और जनता ने जो उन्हें विधायक बनाया है उसके वे लायक नहीं है।
इस मामले पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि रुड़की में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग की। इसकी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की वारदात क्यों हुई, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। हरिद्वार में कोई भी इस तरह लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगाड़ सकता है। यदि कोई ऐसा करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *