काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़े उत्तराखंड के पहले कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र का सपना अब पूरा होता दिख रहा है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय तट रक्षक दल के महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया के साथ हुई बैठक के बाद त्वीट कर जानकारी दी।
काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़े उत्तराखंड के पहले कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र का सपना अब पूरा होता दिख रहा है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय तट रक्षक दल के महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया के साथ हुई बैठक के बाद त्वीट कर जानकारी दी की उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए है की भूमि विवाद का जल्द निवारण करें जिससे कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र की स्थापना हो।
उत्तराखण्ड के देहरादून में भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) का नया भर्ती केन्द्र स्थापित करने के संदर्भ में आज तटरक्षक महानिदेशक के साथ विस्तृत चर्चा हुई।@IndiaCoastGuard pic.twitter.com/YUfsCIQwCs
— Ajay Bhatt (Modi Ka Parivaar) (@AjaybhattBJP4UK) April 25, 2022
कोस्ट गार्ड सेन्टर: हिलमेल रैबार की पहल
28 जून 2019 को तत्कालीन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तत्कालीन कोस्ट गॉर्ड महानिदेशक श्री राजेन्द्र सिंह के साथ देहरादून में प्रदेश के पहले कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र का शिलान्यास किया था । इसकी पहल सबसे 2017 में हिलमेल द्वारा आयोजित रैबार कार्यकम में की गई थी। जहां उत्तराखंड के जाने माने बुद्धिजीवी एक मंच पर आकर उत्तराखंड के विकास की चर्चा करते हैं ।
यह भी पढ़ें: अब पहाड़ के नौजवानों को मिलेगा तटों की रक्षा का मौका
तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था की रैबार कार्यक्रम में डीजी कोस्ट गार्ड राजेंद्र सिंह ने उत्तराखंड में कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया था। उसी का परिणाम है कि भारत सरकार से इसे स्वीकृति भी मिल चुकी है।
सैन्य सेवाओं में जाने की इच्छा रखने वाले देवभूमि के युवाओं के लिए यह एक बड़ा केंद्र होगा। यह भारत का पांचवां कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर होगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *