रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, नैनीताल और अब वन अग्नि टिहरी के रिहाशि इलाक़ों में पहुँच गई है, टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक के जंगल चारो ओर से भीषण आग की चपेट में आ गये हैं
रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, नैनीताल और अब वन अग्नि टिहरी के रिहाशि इलाक़ों में पहुँच गई है, टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक के जंगल चारो ओर से भीषण आग की चपेट में आ गये हैं। जंगलों की आग इतनी विकराल हो गई है की प्रतापनगर ब्लॉक के पौखाल गांव में स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय रेजिडेंशियल स्कूल के आस पास जंगल धू धू कर जल रहे हैं ।
स्थिति इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर की दूरी से भी आसमान लाल नज़र आ रहा है। जंगलों में लगी आग के कारण जहां पोखाल स्तिथ बोर्डिंग स्कूल खतरे में आ गया है वहीं यहां 5 मई को परीक्षाएं भी होनी। छात्रों की ज़िंदगी और कैरियर दोनो खतरे में हैं । वहीं पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंच रही है। इतना ही नहीं आग लगने का असर हिमालयी क्षेत्रों में भी पड़ रहा है। उत्तराखंड जल रहा है । वन विभाग की कोशिशों के बाद भी आग बुझाने में समस्या आ रही है।
https://youtube.com/shorts/s5wvky0UGss?feature=share
स्थानीय लोगो के अंतर्गत पौखाल सहित कंधिकाल, क्वाली, मगरों सहित अन्य जगहों के जंगल भी भीषण आग की चपेट में हैं। जंगल बुरी तरह से आग से झुलस रहे हैं।
अब तक उत्तराखंड में जंगल की आग की 1070 ताजा घटनाओं में 198.9 हेक्टेयर वन भूमि जलकर खाक होने के साथ, उत्तराखंड में मंगलवार को तापमान बढ़ने के साथ जंगल की आग भड़क गई।
वन विभाग द्वारा मंगलवार शाम 4 बजे तक दी गई जानकारी के अनुसार, गढ़वाल क्षेत्र में 32, कुमाऊं क्षेत्र 75 और वन्यजीव क्षेत्र 10 में से 117 ताजा जंगल की आग की घटनाएं सामने आईं।
विभाग ने कहा कि इन आग में 198.9 हेक्टेयर वन भूमि नष्ट हो गई है, जिससे 5.28 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। उत्तराखंड में सोमवार को जंगल में आग की 27 घटनाएं हुईं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *