सीएम तीरथ सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर ग्लेशियर टूटा है। भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सुमना सड़क पर ग्लेशियर टूटने की खबर है। राज्य में पिछले कुछ दिन से मौसम खराब है, ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही भारी बर्फबारी की वजह से ग्लेशियर के टूटने की आशंका जताई जा रही है। प्रभावित क्षेत्र से खराब मौसम से चलते संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। राज्य सरकार की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। राहत एवं बचाव दल प्रभावित इलाके में संपर्क साधने में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के मजदूर सड़क बनाने के काम में जुटे हैं। बीआरओ के अधिकारी भी प्रभावित इलाके से संपर्क स्थापित करने के प्रयास में जुटे हैं।
चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना की पुष्टि करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने बताया कि नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने अलर्ट जारी कर दिया है। मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के संपर्क में हूं। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने को कहा गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए।
जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) April 23, 2021
सीएम तीरथ ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उनकी इस तत्परता व संवेदनशीलता के लिए मैं अपने प्रदेशवासियों की ओर से माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) April 23, 2021
उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवान सुरक्षित हैं। उन्होंने ट्वीर कर कहा, भारत-चीन सीमा पर सुमना के पास ग्लेशियर टूटने की सूचना है, जानकारी जुटाई जा रही है कि इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई। खराब मौसम के कारण अभी सही स्थिति का पता नहीं चल पाया है। टीमों को स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना कर दिया गया है। आईटीबीपी के जवान सुरक्षित हैं।
भारत चीन सीमा पर सुमना के पास ग्लेशियर टूटने की सूचना है, जानकरी जुटाई जा रही है कि इस घटना में कोई जनहानि तो नहीँ हुई है।खराब मौसम के कारण अभी सही स्थिति की जानकारी नही हो पा रही है ।टीमों को स्थिति का जायज़ा लेने के लिए रवाना कर दिया गया है। itbp के जवान तो सुरक्षित हैं ।
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) April 23, 2021
ग्लेशियर टूटने की खबर ने लोगों को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोगों के मन में फरवरी में चमोली में टूटे ग्लेशियर की यादें ताजा हो गई हैं। चमोली में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने की घटना मे्ं 79 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 205 लोग लापता हो गए थे। इसके चलते एनटीपीसी की परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा था। साथ ही कई गांवों का संपर्क कट गया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *