देश का प्रमुख दानदाता समूह हंस फाउंडेशन ने पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के जोगीमणी क्षेत्र में बीमार लोगों के इलाज और पैसे के कारण जांच न करा सकने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। फाउंडेशन की ओर से अब यहां के लोगों को फ्री में ये सेवाएं दी जा रही हैं।
उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में बसे लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए हंस फाउंडेशन लगातार कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में जोगीमणी इलाके के लोगों को माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज का आशीष मिला है। यहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लोगों को पूरे एक महीने तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
जोगीमणी के गांववालों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। ‘द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली’ एवं माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी की ओर से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोगीमणी में एक माह तक चलने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्धघाटन खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल आशाराम पंत, तहसीलदार थलीसैंण राजेंद्र ममगाई ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शम्सवी फाउंडेशन नई दिल्ली की अध्यक्ष सावित्री बलूनी, हंस फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा और जोगीमणी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पातीराम ढौडियाल उपस्थित रहे। इस मौके पर बीरोंखाल के खण्ड विकास अधिकारी आशाराम पंत ने हंस फाउंडेशन एवं शम्सवी फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस दूरगामी क्षेत्र में पहाड़ के लोगों के लिए पहाड़ के लोगों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का मौका प्रदान करना बहुत ही सराहनीय पहल है।
उन्होंने सभी गांववालों की ओर से पूज्य माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया। श्री पंत ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अभी तक हंस फाउंडेशन का सहयोग इस क्षेत्र को निरंतर मिल रहा है। यह हमारे बुजुर्गों के लिए बहुत बड़ा सहारा बना है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोगीमणी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत हुई है। इससे निश्चित तौर पर हमारे ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित हर बीमारी की जांच में मदद मिलेगी।
जोगीमणी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाओं के शुभारंभ के लिए विशेष तौर पर थलीसैंण से पहुंचे तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई ने भी हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का आशीष हमारे क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से जोगीमणी क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों के जीवन में नया सवेरा होगा।
समाज सेवी एवं शम्सवी फाउंडेशन की अध्यक्ष सावित्री बलूनी ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण हैं कि मेरे घर, गांव, खेत-खलिहानों तक माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आशीष से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं। मेरे गांव की माटी आज माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आशीष से प्रफुल्लित हो गई है। यह भी महत्वपूर्ण हैं कि कोरोना काल में कंबल, शॉल और खाद्य सामग्री के माध्यम से माता मंगला जी ने हमारे हजारों ग्रामीणों को नया जीवन दिया और आज इन ग्रामीणों को स्वास्थ्य की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की है।
श्रीमती बलूनी के कहा कि जोगीमणी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर होने से इस क्षेत्र के हजारों गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं तो मिलेंगी ही, साथ ही जो ग्रामीण ज्यादा बीमार हैं। उन्हें यहां से ‘द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली’, कोटद्वार या देहरादून तक ले जाने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी हंस फाउंडेशन के माध्यम से हमेशा उपलब्ध है, ताकि किसी में इमरजेंसी में मरीजों को दूसरी जगह भेजा जा सके। इसी के साथ हंस फाउंडेशन के डाक्टर भी यहां हमेशा मौजूद रहेंगे।
श्रीमती बलूनी ने जोगीमणी में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्धघाटन के मौके पर आए सभी अतिथियों, हंस फाउंडेशन के डॉक्टर, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि आप लोगों ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिविर में आएं और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोगीमणी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्धघाटन के मौके पर हंस फाउंडेशन के सौजन्य से विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों को हंस फाउंडेशन के माध्यम से जागरूक किया गया कि कोरोना से सावधानी जरूरी है और मास्क भी प्रदान किए गए।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *