पंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे चार-दिवसीय किसान मेले के तीसरे दिन आज पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में पशु-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालकों ने अपने पशुओं का 7 वर्गों में प्रदर्शन किया।
पंतनगर विश्वविद्यालय में आजकल किसान मेला चल रहा है इस मेले में हजारों की संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। आज यहां पर पशु प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस पशु-प्रदर्शनी में हरदीप भल्ला पुत्र जसपाल सिंह, रूद्रपुर, की संकर गाभिन गाय को सर्वोत्तम पशु घोषित किया गया जिसे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने रिबन बांधकर सुशोभित किया।
प्रदर्शनी में कुल 43 पशु हुए सम्मिलित
इस प्रदर्शनी में सांड वर्ग में भूपेन्द्र भारती का सांड; बछिया वर्ग में भूपेन्द्र भारती की बछिया; संकर शुष्क गाय वर्ग में डॉ. सलीम की गाय; गाभिन भैस वर्ग में डॉ. सलीम की भैस; स्वदेशी गाभिन गाय वर्ग में भूपेन्द्र भारती की गाय; स्वदेशी दुधारू गाय वर्ग में भूपेन्द्र भारती की गाय, भैस कटरा वर्ग में मोहम्मद आरिफ का कटरा; संकर गाभिन गाय वर्ग में हरदीप भल्ला की गाय एवं बकरा वर्ग में मोहम्मद आरिफ तथा संजय कांडपाल का बकरा प्रथम स्थान पर रहे। शुष्क बछिया वर्ग में रोहित यादव की बछिया; स्वदेशी बछिया वर्ग में राम प्रवेश की बछिया; स्वदेशी कटरा वर्ग में भूपेन्द्र भारती का कटरा एवं भैस वर्ग में मोहम्मद आरिफ की भैस द्वितीय स्थान पर रहे।
इस पशु-प्रदर्शनी के संयोजक, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा, डॉ. एस.पी. सिंह एवं सह संयोजक डॉ. एस.सी. त्रिपाठी थे। निर्णायक मण्डल में डॉ. षिव प्रसाद, डॉ. जे.एल. सिंह, डॉ. आर.एस. बरवाल, डॉ. बी.एन. शाही एवं डॉ. अमित प्रसाद थे। इस कार्यक्रम के सहयोग में डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राजीव रंजन एवं डॉ. सतीष कुमार का सहयोग रहा। महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य संबंधित किट एवं मिनरल मिक्चर निःशुल्क बांटे गये।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *