उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अपने अलग अंदाज को लेकर जाने जाते हैं। हरिद्वार कुंभ में तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवानों में ऊर्जा का संचार करने और अपने कर्तव्य का ठीक से पालन करने के लिए उन्होंने रविवार को शपथ दिलाई। इसका पूरा वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है।
हरिद्वार महाकुंभ में सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है। जवानों ने अब श्रद्धालुओं की सहायता के साथ पूरी लगन, श्रद्धा और कर्तव्यनिष्ठा से कर्तव्य का निर्वहन करने की शपथ भी ले ली है। जी हां, खुद प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने रविवार को महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इससे पहले सीनियर आईपीएस अफसर अशोक कुमार ने हर की पैड़ी, हरिद्वार में मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया। इसके बाद गंगा के किनारे सभी जवानों को साथ लेकर खुद डीजीपी उत्तराखंड ने शपथ ली- मैं मां गंगा जी को साक्षी मानकर सत्यनिष्ठापूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी और ईमानदारी से करूंगा। मैं अपने संगठन के गौरव का ध्यान रखूंगा तथा कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि कुंभ मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के साथ सदव्यवहार करूंगा।
आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा हर की पौढ़ी, हरिद्वार में सुरक्षित #महाकुंभ की शपथ।
Pledge for safe #Mahakumbh by ITBP and other CAPFs and State Police at Har ki Pauri, Haridwar.#Himveers
शौर्य, दृढ़ता, कर्मनिष्ठा pic.twitter.com/YuPmjbFxot— ITBP (@ITBP_official) March 28, 2021
हर की पैड़ी, हरिद्वार में माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।#Mahakumbh2021 #SurakshitKumbh @ANI @PIBDehradun @IPS_Association @aajtak pic.twitter.com/bdnfw0Mrb4
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) March 28, 2021
कोरोना के खतरे को देखत हुए अशोक कुमार ने जवानों को इस बात की भी शपथ दिलाई कि वे कोरोना संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनेंगे। डीजीपी लगातार विभिन्न मंचों और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
हर की पैड़ी में पूजा अर्चना कर महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा और तीर्थयात्रियों से सदव्यवहार की शपथ दिलाई।#KumbhMela2021 #SurakshitKumbh #HaridwarMahakumbh2021 pic.twitter.com/5PRzumm649
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) March 29, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *