हरिद्वार में कुंभ मेला कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कुंभ मेले के लिए जारी एसओपी का सभी से अनुपालन करने की अपेक्षा की।
हरिद्वार में पहली अप्रैल से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की अंतिम दौर में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने यहां बनाए गए 150 बेड के अस्पताल और मीडिया सेंटर का दौरा भी किया। सीएम त्रिवेंद्र ने निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में शामिल साधु-संतों से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में संतों के दर्शन मात्र से ही जीवन सफल हो जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरिद्वार में दिव्य एवं भव्य महाकुंभ के आयोजन को तैयार है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पावनधाम भूपतवाला में 150 बेड का सुविधा युक्त अस्पताल बनकर तैयार है। इसके अलावा चंडीटापू नीलधारा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर में बैठकर देश विदेश से आने वाले हमारे मीडिया प्रतिनिधियों को कवरेज में आसानी होगी।
उन्होंने पावनधाम भूपतवाला में कुंभ के लिए बने 150 बेड के बेस अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू, विभिन्न वार्डों, बर्न यूनिट, रिसेप्शन, आपातकालीन वार्ड आदि सुविधाओं की जानकारी ली। मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में शिफ्टवार 38 डाक्टर, 90 स्टाफ नर्स के अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के रहने आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली।
इसके बाद मुख्यमंत्री चंडीटापू नीलधारा में निर्मित मीडिया सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। मेलाधिकारी दीपक रावत और महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीडिया सेंटर में प्रेस कान्फ्रेंस हाल, स्टूडियो, रिसेप्शन, पीसीआर, वेटिंग लॉज, आईटी हाल, स्विस एवं वीआईपी कॉटेज की व्यवस्था है। महानिदेशक सूचना ने बताया कि मीडिया सेंटर को सभी आधुनिक संचार उपकरणों एवं संसाधनों से युक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों आदि का लाइव कवरेज किए जाने की भी व्यवस्था मीडिया सेंटर के माध्यम से रहेगी।
महाकुंभ के कार्यों को सराहा
मैंने कुंभ क्षेत्र में महसूस किया कि सभी संत मेले की व्यवस्था और तैयारियों से ख़ुश हैं । आज सभी ने अपनी खुशी जाहिर की और आशीर्वाद भी दिया। मेरा सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि महाकुंभ के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन कर कुंभ का पुण्य लाभ उठाएं। pic.twitter.com/aSUOxbG3aX
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) March 3, 2021
हरिद्वार में कुंभ मेला कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कुंभ मेले के लिए जारी एसओपी का सभी से अनुपालन करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार कुंभ क्षेत्र की वाह्य सज्जा बेहतर हुई है। एनएच से सम्बंधित सभी आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है। इससे यातायात का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। हम भी अभी इससे पूरी तरह ऊबर नहीं पाए हैं। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले के लिए बनाए जा रहे सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त बेस अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है। इसमें श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों को कुंभ मेले की कवरेज हेतु सभी आवश्यक अत्याधुनिक संचार उपकरणों से युक्त मीडिया सेंटर की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान दायित्वधारी पंकज सहगल, सुशील चौहान, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ जन्मेजय खंडूड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस, अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से मिले
इससे पहले, बुधवार को अपने हरिद्वार भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पंचायती अखाड़ा निरंजनी की छावनी एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पहुंचे। जहां महाकुंभ की पहली पेशवाई अखाड़े की ओर से निकलनी थी। मुख्यमंत्री ने यहां पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, अखाडे़ के सचिव एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद आदि संतों के साथ पूजन कर पेशवाई को रवाना किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री पंचदशनाम जूना भैरव अखाड़ा मायादेवी मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मां से दिव्य एवं भव्य कुंभ के आयोजन का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरि गिरि आदि से आशीर्वाद लिया। परिसर में ही स्थापित दत्रात्रेय चरण पादुका के साथ ही पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा चरण पादुका का पंच अग्नि अखाड़ा में पूजा की।
यहां से मुख्यमंत्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल पहुंचे। वहां उन्होंने अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी आदि के साथ धर्मध्वजा का पूजन किया। संतों से आशीर्वाद लेने और कुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने जगदगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद प्राप्त किया। वह कनखल के ही शंभू पंचायती अटल अखाड़ा पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद परिसर में स्थापित धर्मध्वजा का भी पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बैरागी कैंप कनखल के अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनि अखाडे़ पहुंचे। वहां हनुमान मंदिर में पूजा कर अखाड़े के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास जी महाराज आदि से आशीर्वाद लिया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *