उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम के रुख को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी। बारिश से कई घटनाएं भी घटी हैं।
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गए हैं। कुछ जिलों में दर्जनों संपर्क सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे के कारण प्रभावित हुए हैं। सड़कों को साफ करने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। राजधानी देहरादून में रात से बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा। लोगों को सतर्क रहने और पहाड़ों पर संभलकर या न जाने की सलाह दी जा रही है। इस मौसम में बादल फटने और पत्थर के बड़े बोल्डर गिरने की संभावना ज्यादा रहती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
देहरादून में क्षेत्र में एक पुल टूट गया है, जिस पर चौपहिया वाहन चलते थे। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। ऐसे में लोग दहशत में हैं।
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़-बारिश से संबंधित कई घटनाएं हुई हैं। अल्मोड़ा के नागाड में एक स्कूटी चालक बह गया है। उत्तरकाशी के बड़कोट में देर रात से हो रही बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी और मलबा भर गया है। यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर मलबा आने से बंद है। उत्तरकाशी में बड़ेथी ऑलवेदर रोड का कुछ हिस्सा ढह गया है। सड़क के नीचे एक मकान को नुकसान पहुंचा है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी बंद है। टिहरी जिले में भी लगातार बारिश हो रही है। फिलहाल गंगोत्री हाईवे खुला है पर जिले में 12 संपर्क मार्ग बंद हैं। चमोली जिले की बात करें तो बदरीनाथ हाईवे और 20 संपर्क मार्ग बंद हैं। लगातार बारिश से नदी और नालों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *