उफराई देवी विकास समिति के तत्वाधान में उफराई देवी मंदिर में चल रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिदिन मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना संपंन की जा रही है। प्रतिदिन दर्शनों के लिए पहुंच रहे सैकड़ों भक्तजनों से मंदिर में रौनक बनी हुई है।
उफराई देवी विकास समिति के तत्वाधान में उफराई देवी मंदिर में चल रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिदिन मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना संपंन की जा रही है। प्रतिदिन दर्शनों के लिए पहुंच रहे सैकड़ों भक्तजनों से मंदिर में रौनक बनी हुई है।
भरदार क्षेत्र के दरमोला गांव स्थित उफराई देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन भी ब्राह्मणों ने गणेश पूजा, पंचाग पूजा, सर्वतो भद्र पूजन समेत नित्य पूजा एवं वैदिक मंत्रों के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। मां उफराई की मूर्ति को अन्नाधिवास, जलाधिवास, घृताधिवास, पुष्पाधिवास, लक्ष्मीधिवास, सयनाधिवास में रखा जा रहा है। ताकि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जा सके। भरदार क्षेत्र के आठ गांव दरमोला, डुंगरी, स्वीली-सेम, तरवाडी, जवाड़ी, उत्यासू, रौठिया, कोटली के सहयोग से यह अनुष्ठान संपंन हो रहा है। वहीं उफराई देवी नवनिर्मित मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना होने से क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में भक्तजन माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। इन दिनों माता के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। बजरंगबली की मूर्ति मंदिर में स्थापित कर दी गई है। क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए नियमित पाठ किया जा रहा है। डुंगरी, रौठिया एवं उत्यासू की कीर्तन मंडलियों की ओर से माता के विभिन्न कीर्तन भजनों से मंदिर की रौनक को बढ़ा दिया। इस दौरान कई महिलाओं पर नर रूप में देवता भी अवतरित होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। आठवें दिन जौ-तिल व घी हवन एवं मंदिर का शुद्धिरकरण किया जाएगा। नवें दिन प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी।
उफराई देवी विकास समिति के उपाध्यक्ष विक्रम पंवार एवं कोषाध्यक्ष देवराज सिंधवाल ने बताया कि नवनिर्मित उफराई देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर में प्रतिदिन कीर्तन मंडलियां भी अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। बताया कि पांच अप्रैल को मंदिर में शुद्धिकरण को लेकर जौ-तिल व घी से हवन किया जाएगा। छह अप्रैल को प्रसाद वितरण के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक भक्तों से मंदिर पहुंचने की अपील की है। समिति के उपाध्यक्ष विक्रम पंवार, सचिव देव सिंह रावत, कोषाध्यक्ष देवराज सिंधवाल, आचार्य वेदप्रकाश डिमरी, विजय प्रकाश, हरेन्द्र डिमरी, प्रकाश डिमरी, मनोज डिमरी, बच्चीराम नौटियाल, पुजारी बृजमोहन डिमरी, प्रियांशु डिमरी, वीर सिंह, केवल सिंह, विजय सिंह, त्रिलोक सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *