उत्तराखंड में 13 अगस्त के लिए रेड अलर्ट, सभी डीएम को सावधानी बरतने के आदेश

उत्तराखंड में 13 अगस्त के लिए रेड अलर्ट, सभी डीएम को सावधानी बरतने के आदेश

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गई सूचना में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वे 13 अगस्त को खासतौर पर सावधानी बरतें।

उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। पहाड़ी क्षेत्रों में कई इलाके भूस्खलन के चलते अलग-थलग पड़ गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 13 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कहीं तेज और कहीं बहुत तेज बारिश हो सकती है। 14 अगस्त को भी इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

 

मौसम विभाग के चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। सभी जिलों में सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गई सूचना में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वे 13 अगस्त को खासतौर पर सावधानी बरतें।

 

यह भी पढ़ें – दो जिलों में तैयार होंगे ‘आपदा मित्र’, एनडीएमए के शेल्टर बनाने के प्रस्ताव पर भी राज्य सरकार सहमत

पत्र में कहा गया है कि आपदा , प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, डब्ल्यूबी और सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मार्ग के बाधित होने पर उसे तत्काल खुलाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपना मोबाइल स्विच ऑफ नहीं करेंगे। इस दौरान अगर कोई कहीं फंसता है तो उसके लिए खाने और मेडिकल की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा और आवाजाही में नियंत्रण बरता जाए। किसी भी आपदा अथवा दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this