पूर्वी लद्दाख में तनाव चार महीने से चल रहा है। चीन की तैयारियों को देखते हुए भारत ने भी बॉर्डर पर बड़ी तादाद में युद्धक साजोसामान पहुंचा दिए हैं। इस बीच आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने बड़ा बयान दिया है। वह लेह के दौरे पर हैं और बॉर्डर से उन्होंने साफ कहा कि सेना हर स्थिति के लिए तैयार हो चुकी है।
लद्दाख में चीन की हरकत के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय फौज ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। लेह दौरे पर गए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साफ कहा है कि भारत के जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि आर्मी चीफ का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान दोनों एक साथ भारत के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं और इसके लिए भारत अलर्ट है।
आज समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा, ‘मैंने लेह आने के बाद कई इलाकों का दौरा किया। मैंने अफसरों, जेसीओ से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया। हमारे जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और वे सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं।’
उन्होंने बॉर्डर के पास के हालात के बारे में कहा कि LAC पर हालात थोड़े तनावपूर्ण हैं। स्थिति को देखते हुए हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा के लिए एहतियातन पूरी तैनाती कर रखी है जिससे हमारी सुरक्षा और अखंडता की रक्षा की जा सके।
#WATCH: Army Chief General Manoj Mukund Naravane says to ANI, "The situation along LAC is slightly tensed. Keeping in view of the situation, we have taken precautionary deployment for our own safety & security, so that our security & integrity remain safeguarded." pic.twitter.com/NvONwyJvbM
— ANI (@ANI) September 4, 2020
जनरल नरवणे ने आगे साफ कहा कि मैं यह बात दोहराना चाहता हूं कि हमारे ऑफिसर और जवान दुनिया में बेहतरीन हैं और वे न सिर्फ सेना का बल्कि देश का गौरव बढ़ाते हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले 2-3 महीनों में तनाव बढ़ा है लेकिन हम चीन के साथ दोनों- सैन्य और राजनयिक स्तर पर संपर्क में हैं। ये वार्ताएं चल रही हैं और भविष्य में भी जारी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि इस तरह की वार्ता से जो कुछ भी मतभेद हैं, हम उसे सुलझा सकते हैं। लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यथास्थिति न बदले और हम अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *