रविवार को कोरोना योद्धाओं को देश की तीनों सेनाओं ने अलग-अलग तरीके से धन्यवाद दिया। भारतीय वायुसेना ने विमान अस्पतालों के ऊपर से पुष्पों की वर्षा करते हुए उड़े तो सेना के बैंड ने अस्पताल के बाहर अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे बहादुर योद्धाओं के सम्मान में धुन बजाई।
देश की सीमाओं की रक्षा में डटे जवान बाहरी दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं पर एक अदृश्य दुश्मन जब हमारे देश में वायरस के रूप में घुस आया तो कोरोना योद्धाओं ने जंग छेड़ दी। ये कोरोना योद्धा (corona warrior) कोई और नहीं, वे डॉक्टर, नर्स, अस्पताल का हर स्टाफ, पुलिसकर्मी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में जुटे कर्मचारी समेत हर वो शख्स है जो इस मुश्किल घड़ी में अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जिंदगियां बचाने में लगा है।
ऐसे में मोर्चे पर तैनात हमारी तीनों सेनाओं ने आज अद्भुत, अविस्मरणीय तरीके से इन कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट किया है। उत्तराखंड के सपूत और सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की पहल पर तीनों सेनाओं द्वारा देश के कई शहरों में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अस्पतालों पर पुष्पों की वर्षा की गई।
Flower petals showered on the National #Police Memorial, saluting the efforts of police in the fight against #Covid19#CoronaWarriors pic.twitter.com/TWrfVlhUsp
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 3, 2020
कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार को भारतीय वायुसेना के विमान श्रीनगर, लेह से लेकर तिरुवनंतपुरम तक अस्पतालों के ऊपर से उड़े और फूलों की बारिश कर अपने अंदाज में डॉक्टरों और पूरे मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।
Armed forces salute #CoronaWarriors, conduct Aerial Flypast in Srinagar.#IndiaFightsCOVID19 @IAF_MCC
Via @DDNewslive pic.twitter.com/6UrIMlN1Fy— PIB in Jammu Kashmir & Ladakh (@PIBSrinagar) May 3, 2020
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीडीएस रावत और तीनों सेना प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की थी। तीनों सशस्त्र सेनाएं अपने-अपने तरीके से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रही हैं। शनिवार शाम को नौसेना ने अपने पोतों को रोशन किया था।
Day or Night – Solidarity with #CoronaWarriors:
To honour the divine job undertaken by the Frontline Workers who are fighting against #Corona,@IndiaCoastGuard Ships of #Vizhinjam Station remain fully illuminated in the sea at #Shanghumugham, Thiruvananthapuram.@SpokespersonMoD pic.twitter.com/CN0wTjj0rR— PRO Defence Trivandrum (@DefencePROTvm) May 2, 2020
उधर, दिल्ली स्थित पुलिस मेमोरियल पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://twitter.com/DDNewslive/status/1256809887268405249?s=20
भारतीय सेना ने आज के दिन अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना योद्धाओं को समर्पित एक वीडियो भी शेयर किया है, जो निश्चित तौर पर कोरोना योद्धाओं के प्रति आपका सम्मान और बढ़ा देगा। सेना ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि कोविड-19 को हराने के लिए पूरा देश एकजुट है।
https://twitter.com/adgpi/status/1256758465306869760?s=20
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *