भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वसुधारा हिमखंड पर योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया। जवानों ने यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग के अलग-अलग आसन किए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में बड़ीं संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। चमोली जिले में चीन सीमा पर तैनात सेना और आइटीबीपी के जवानों ने योग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास में योगाभ्यास किया। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृ्ष्ण ने हरिद्वार में पतंजलि सभागार में योग किया। योग की राजधानी कहे जाने वाले ऋषिकेश में गंगा तट पर कई साधकों ने योग साधना की।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर बदरीनाथ धाम में स्थित माणा गांव के पास भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वसुधारा हिमखंड पर योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया। जवानों ने यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग के अलग-अलग आसन किए। वसुधारा हिमखंड में भारतीय पर्वतारोहण एवं स्की प्रशिक्षण संस्थान औली के हिमवीरों ने योगाभ्यास किया।
#Himveers of ITBP practicing Yoga at 14000 ft in Vasudhara, near Badrinath, Uttarakhand on International Day of Yoga 2020.#Internationalyogaday2020 #YogaDay2020 @moayush pic.twitter.com/ZS0mPcntz9
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2020
हिमाचल में योगाभ्यास करते आईटीबीपी के जवान।
लद्दाख में योगाभ्यास करते आईटीबीपी के जवान।
सीएम आवास में योगासन करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ थीम पर लोगों ने घर पर योग किया यह सराहनीय है। हमें कोरोना से लड़ने के लिए योग को सहारा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि योग से निरोग रहे, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये और दूसरों को भी प्रोत्साहित किया। राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने भी योग दिवस पर योगाभ्यास किया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *