अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पहाड़ से लेकर मैदान बही ‘योग की धारा’

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पहाड़ से लेकर मैदान बही ‘योग की धारा’

देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के कई स्थानों पर योग किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री आदि कैलाश पर्वत के पास पार्वती सरोवर के किनारे योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री आदि कैलाश में पार्वती सरोवर के किनारे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री धामी के अलावा उनके मत्रीमंडल के सहयोगियों ने भी अनेक स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही राज्य के समस्त जनपद मुख्यालयों के अलावा 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के पश्चात पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं। देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, मेरी यही प्रार्थना है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी एक दिन पहले गुंजी पहुंच गए थे। गौरतलब रहे कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा की थी। इसके बाद देश-दुनिया में आदि कैलाश की यात्रा के लिए पर्यटन और श्रद्वालुओं का रुझान बढ़ा। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने का निर्णय लिया।

राज्य के अन्य हिस्सों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। 10वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम श्री केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर भीमशीला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तीर्थ पुरोहित, स्थानीय व्यापारियों, केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा भी योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चमोली में बदरीनाथ धाम और जिला मुख्यालय गोपेश्वर के साथ ही विभिन्न स्थानों पर योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। शिविर में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही योगाभ्यास भी करवाया। गोपेश्वर में आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग की ओर से गोपेश्वर पुलिस मैदान में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। जिससे व्यक्ति स्वस्थ शरीर के साथ ही ऊर्जा प्राप्त करता है। जिससे व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि जिले में बदरीनाथ धाम के साथ ही जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जिला आुयर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुनील कुमार रतूड़ी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आचार संहिता के नियमों का अनुपालन करते हुए जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

रुद्रप्रयाग में गुलाबराय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने दीप प्रज्जवलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न मन के लिए जरूरी है तथा सभी को योगाभ्यास करना जरूरी है। सौरभ गहरवार ने कहा कि आयुष मंत्रालय एवं आयुर्वेदिक यूनानी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा सभी को अपने जीवन में योगाभ्यास करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।

आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रघुवीर सिंह पाल ने कहा कि 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 18 जून से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 18 जून को मंदाकिनी एवं अलकनंदा के संगम तट पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में 19 जून को अगस्त्यमुनि खेल मैदान से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया तथा आज योग दिवस के अवसर पर गुलाबराय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश में योग किया। उनके साथ सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहीद जसवंत सिंह रावत रांसी स्टेडियम पौड़ी में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर योगा का शुभारंभ किया। योगा में विभिन्न लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन, योग ध्यान सहित विभिन्न योग क्रियाओं के अभ्यास करते हुए उनके शरीर के लिए फायदे बताए।

डॉ. धन सिंह रावत ने योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर चर्चा करते हुए योग को जीवनशैली में शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्म-नियंत्रण भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि आरोग्य रहने के लिए योग जरूरी है, जो कुछ आज योग कार्यक्रम में सिखाया गया है उसे जरूर अपने जीवन में अपनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिग्री कॉलेज में एक-एक योग प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी और प्रदेश के 1800 वैलनेस सेंटरों में भी योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिला गंगा समिति उत्तरकाशी, गंगा विचार मंच, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रा.च.उ.पी.जी.कॉ. उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में घाट पर योग और ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम, ‘गंगा स्वच्छता शपथ’ कार्यक्रम और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल अवरनेस कैम्प का आयोजन नमामि गंगे योजना के तहत बने केदार घाट उत्तरकाशी पर आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री विधान सभा ने उपस्थित योग प्रेमियों को मां गंगा जी की स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में स्वेता, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, लोकेंद्र बिष्ट प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच, डॉ. महेंद्रपाल परमार नमामि गंगे प्रभारी रा.च.उ.पी.जी.कॉ. उत्तरकाशी, उत्तम सिंह जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे उत्तरकाशी, एनसीवसीव समन्वयक कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, एनसीसी से लोकेंद्र परमार, डॉ मधु बहुगुणा पी.जी.कॉ. उत्तरकाशी, समस्त सदस्यगण जिला गंगा समिति उत्तरकाशी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने भी उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this