एक अप्रैल से हरिद्वार महाकुंभ-2021 की औपचारिक शुरुआत हो गई है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। 1 अप्रैल को मेलाधिकारी दीपक रावत और मेला आईजी सजंय गुंज्याल ने कुंभ की विधिवत शुरुआत के लिए हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। कोरोना काल में जान लीजिए कैसे मिलेगी एंट्री।
कोरोना काल में अगर आप हरिद्वार कुंभ मेले में आ रहे हैं तो नियम-कानूनों का विशेष ध्यान रखें। पहले की तरह आपको मेला क्षेत्र या कहिए हरिद्वार में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए उत्तराखंड और केंद्र सरकार की ओर से एसओपी जारी की गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।
अधिकारियों ने बताया है कि कुंभ मेला क्षेत्र में अगर कोई आ रहा है तो रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके लिए ई-पोर्टल बनाया गया है, जहां आप अपने रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। कुल तीन कागजात जमा करने होंगे। पहला आई कार्ड, दूसरा आपका मेडिकल सर्टिफिकेट जिससे पता चलेगा कि आपको कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है और तीसरा 72 घंटे के भीतर का आरटी पीसीआर टेस्ट, जिसका निगेटव होना जरूरी है। ये अपलोड करते ही व्यक्ति का ई-पास अपने पास जनरेट हो जाएगा। इसके बाद आप एंट्री कर सकते हैं।
उत्तराखंड के लाल की खूब चर्चा, IPS लक्ष्य पांडे शेयर कर रहे UPSC परीक्षा पास करने के टिप्स
अगर आपका आने का प्लान 3 दिन के बाद है तो आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा और आप होटल या धर्मशाला में बुकिंग कर सकते हैं। बाद में आरटी पीसीआर टेस्ट कराने के बाद कागजात अपलोड करना होगा। क्यूआर कोड भी मिलेगा जो चेकिंग के समय दिखा सकते हैं।
1 comment
1 Comment
हरिद्वार कुंभ में बह रही भक्ति की बयार, तस्वीरों में देखिए मेले के बहुमुखी रंग - Hill-Mail | हिल-मेल
April 3, 2021, 12:07 pm[…] […]
REPLY