उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल (आईपीएस) ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जिससे युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके और नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो।
उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल (आईपीएस) ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जिससे युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके और नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो।
इसके अलावा आईजी रिधिम अग्रवाल ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के कुमाऊं के खूबसूरत स्थलों का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में अपराध पर सख्त अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी। जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। आईजी रिधिम अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी।
रिधिम अग्रवाल 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। 2022 में डीआईजी पद से उन्हें आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया गया। वो अपर सचिव गृह व विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। इसके अलावा आईजी रिद्धिम अग्रवाल एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। बात कुमाऊं मंडल में महिला अधिकारियों की करें तो वर्तमान में वंदना सिंह नैनीताल जिले की जिलाधिकारी हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ जनपद की एसपी रेखा यादव तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में जानी जाती हैं। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह देख रही हैं।
आईजी योगेंद्र रावत के विदाई समारोह में भावुक हुए सहकर्मी
बुधवार को कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी योगेंद्र रावत के तबादले के बाद हल्द्वानी कोतवाली सभागार में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने आईजी योगेंद्र रावत के साथ बिताए गए यादगार पलों और उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों को साझा किया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *