देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में 14 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे कनक चौक, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनकी मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और विधायक राजपुर खजान दास उपस्थित रहेंगे।
14 अप्रैल को सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की शादी की सालगिरह होती है। शादी की सालगिरह के दिन उनकी मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के पूर्व सैनिकों के अलावा, जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियां क्रतिका, तारिणी तथा अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। सबसे पहले निदेशक सैनिक कल्याण द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया जायेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मूर्ति का अनावरण और उसके बाद मूर्ति पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर जनरल बिपिन रावत की जीवनी पर संक्षिप्त परिचय दिया जायेगा। उसके बाद सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी यहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां पधारे गणमान्य अतिथियों और सैनिकों को संबोधित करेंगे। आखिर में विधायक खजान दास द्वारा आभार एवं समापन वक्तव्य दिया जायेगा।
गौरतलब रहे कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य अधिकारियों और जवानों की मौत हो गई थी। बताया गया कि एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते हादसे का शिकार हो गया था। उस दिन एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान चला रहे थे और क्रैश से ठीक 8 मिनट पहले उन्होंने कहा था कि वह हेलीकॉप्टर को लैंड करा रहे हैं। वह हेलीकॉप्टर को काफी नीचे उड़ा रहे थे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत तीनों सेनाओं के महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण की योजना को लागू करने का काम देख रहे थे ताकि सशस्त्र बलों में समन्वय बनाया जा सके और उनकी लड़ाकू क्षमता को बढ़ाया जा सके।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *